Viral Video: लगातार तीन तेज बाइक ने बच्ची को मारी टक्कर, इसके बाद के नजारे पर नहीं होगा यकीन- Video Viral
Road Accident Viral Video: एक बच्ची दौड़कर सड़क पार रही थी, तभी अचानक तीन तेज रफ्तार बाइक ने उसे टक्कर मार दी. इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि इसके बाद वह बच्ची नीचे गिर जाती है.

Road Accident Viral Video: एक कहावत है कि सावधानी हटी और दुर्घटना घटी. ऐसा बहुत बार देखा गया है कि थोड़ी-सी लापरवाही के कारण बड़ा हादसा हो जाता है. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें तीन बाइक एक बच्ची को टक्कर मारकर भाग जाता है. इस एक्सीडेंट के बाद जो हुआ वह देखकर आपके होश उड़ जाएंगे.
अक्सर यह देखा गया है कि जब भी परिवार के लोग छोटे बच्चों के साथ कहीं घूमने जाते हैं तो कभी-कभी घर के लोग किसी काम में व्यस्त हो जाते हैं. ऐसे में बच्चों पर से उनका ध्यान हट जाता है और बच्चे कहीं इधर-उधर घूमने लग जाते हैं. इस वीडियो में भी ऐसा कुछ होता दिखाई दे रहा है.
देखिए एक्सीडेंट के बाद चौंकाने वाला Video
वायरल हो रहे इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक बच्ची अचानक दौड़ते हुए सड़क पार कर रही है. जैसे ही वह बच्ची सड़क बीच में पहुंचती है तभी अचानक तेज रफ्तार से आ रही एक बाइक उसे टक्कर मारती है, जिसके बाद बच्ची नीचे सड़क पर गिर जाती है. इसके तुरंत बाद फिर दो तेज रफ्तार में आ रही बाइक उस बच्ची को टक्कर मारती है. इसके बाद एक औरत जो उस बच्ची की मां हो सकती दौड़कर आती है और उस बच्ची को सड़क पर से उठाती है.
The lorry would have run over that child were it not for the accident caused by the motorcycle. The motorcycle was just a sabab (cause/reason) to technically ‘save’ her life.
— 𝐊𝐇Δ𝐋𝐈𝐋🇰🇪🇸🇴𓅓𓂀 (@Mystik_33) June 17, 2023
“No soul can ever die except by Allah's leave and at a term appointed.”
(The family of Imran: 145) pic.twitter.com/D9vCNPRpf9
इस वीडियो में सबसे आश्चर्यचकित करने वाली बात यह है कि वह बच्ची बिल्कुल ठीक रहती है. हालांकि बच्ची रो रही होती है, लेकिन वीडियो में नजर आ रहा है कि वह पूरी तरह ठीक है. जिस महिला ने उस बच्ची को गोद में ले रखा था उन्होंने बच्ची का पैर भी सीधा करके देखा, जिसके बाद वह आश्वत दिखीं कि बच्ची ठीक है.
भयानक था यह एक्सीडेंट
उस महिला के साथ वहां और भी लोग होते हैं जो शायद उनके परिवार वाले या फिर रिश्तेदार हो सकते हैं. सब बच्ची को स्वस्थ देखकर राहत की सांस लेते नजर आ रहे हैं. यह एक्सीडेंट इतना भयानक था कि कोई आम इंसान डर सकता है. यह पूरा वीडियो वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. अभी तक कुल 6.7 मिलियन से ज्यादा लोग इस वीडियो को देख चुके हैं. यूजर्स भी इस वीडियो पर लगातार कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा 'भगवान ने बच्ची को बचा लिया'.
ये भी पढ़ें: किंग कोबरा ने निगल ली थी प्लास्टिक की कप, डॉक्टर ने इंसानों की तरह ऑपरेशन कर निकाला बाहर, सामने आया 'सर्जरी' का Video
Source: IOCL























