'बाइक रेसिंग' कर रहे युवकों का हुआ भयंकर एक्सीडेंट, ये VIDEO देखकर कांप जाएगा दिल
Road Accident Video: एक्सीडेंट का यह वीडियो इतना खतरनाक है जिसे देखकर आपका दिल दहल जाएगा. बाइक इतनी स्पीड में होती है कि गिरते ही उसमें आग लग जाती है.

Road Accident Viral Video: सोशल मीडिया पर स्टंटबाजी के दौरान कई हादसे के वीडियो सामने आए हैं. इसके बावजूद भी लोग सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं. सिर्फ स्टंट ही नहीं, बल्कि आए दिन युवा लड़के और लड़कियां बाइक रेसिंग करते हुए भी हादसे के शिकार हुए हैं. कई बार रेस लगाते हुए बाइक का बैलेंस बिगड़ा है. ऐसा करके लोग न सिर्फ अपनी बल्कि दूसरों के लिए भी खतरा पैदा कर देते हैं. ऐसा ही वीडियो एक बार फिर वायरल हो रहा है जिसमें रेस लगा रहे बाइक का बैलेंस बिगड़ जाता है और उस पर सवार शख्स नीचे गिर जाता है.
भयंकर एक्सीडेंट का Viral Video
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में कुछ लड़के सड़क किनारे बाइक लगाकर हाथों से कुछ इशारा करते नजर आ रहे हैं. जिसके बाद वीडियो में दूर से तीन शख्स स्पीड में बाइक चलाकर आते हुए दिखाई देते हैं. तीनों अलग-अलग बाइक से स्पीड में आ रहे होते हैं तभी एक का बैलेंस बिगड़ जाता है और उस पर सवार शख्स नीचे गिर जाता है. वह शख्स इतनी स्पीड में होता है कि सड़कों पर उसका शरीर गोल-गोल घसीटता हुआ आगे चला जाता है. इस दौरान उसका बाइक भी सड़कों पर घसीटता हुआ चला जाता है.
That Didn’t Look To Good 😳 pic.twitter.com/40PK5UzIbU
— 🚘BrutalCams🎥 (@BrutalCams) August 10, 2023
एक्सीडेंट के बाद उठकर बैठ गया शख्स
दुर्घटना के बाद उस शख्स के बाइक में आग लग जाता है जो काफी डरावना है. वीडियो में आगे नजर आ रहा है कि जैसे ही यह शख्स बाइक से रोड पर गिरता है वैसे उसके पीछे वाले शख्स का भी बैलेंस बिगड़ जाता है. हालांकि वह किसी तरह अपनी बाइक को कंट्रोल कर आगे बढ़ जाता है. यह दुर्घटना इतनी भयंकर थी जिसे देखकर उस बाइक सवार शख्स के बचने की कोई उम्मीद भी नहीं लगा सकता है, लेकिन दुर्घटना के बाद जैसे ही उसका शरीर स्थिर हुआ वह उठकर बैठ गया. यह दृश्य काफी आश्चर्यजनक था.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















