स्वागत नहीं करोगे हमारा...दूल्हा दुल्हन की एंट्री की थी तैयारी, तभी शादी में अचानक पहुंचा ये खूंखार जानवर, वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में एक गैंडा शादी के पांडाल में अचानक जंगल से टहलता हुआ आ पहुंचता है. जिसके बाद वहां के मेहमानों में अफरा तफरी का माहौल बन जाता है.

Trending Video: नेपाल के चितवन जिले में एक शादी समारोह उस वक्त हैरानी का केंद्र बन गया जब अचानक एक जंगली गैंडा आयोजन स्थल पर आ धमका. बैंड-बाजे और रोशनी से जगमगा रही शादी की रौनक कुछ ही पलों में अफरा-तफरी में बदल गई, जब लोगों ने देखा कि एक विशालकाय गैंडा तेजी से मैदान की ओर बढ़ता चला आ रहा है. मेहमानों की आंखों में पहले तो अविश्वास था, लेकिन जैसे ही गैंडा पास आया, शोर मच गया और लोग इधर-उधर भागने लगे. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस नजारे को देखने के बाद आप भी अपनी आंखों पर यकीन नहीं करेंगे.
शादी में अचानक पहुंचा गैंडा
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में एक गैंडा शादी के पांडाल में अचानक जंगल से टहलता हुआ आ पहुंचता है. जिसके बाद वहां के मेहमानों में अफरा तफरी का माहौल बन जाता है. दूल्हा दुल्हन की एंट्री का इंतजार कर रहे मेहमान अचानक गैंडे की एंट्री देखकर हक्के बक्के रह जाते हैं. स्थानीय लोगों के अनुसार, शादी जिस जगह हो रही थी, वह चितवन नेशनल पार्क के नजदीक है, जहां अक्सर जंगली जानवरों की आवाजाही देखी जाती है.
View this post on Instagram
आम है चितवन में जंगली जानवरों की आवाजाही!
हालांकि ऐसा पहली बार हुआ जब किसी शादी में इस कदर "अनवांटेड गेस्ट" पहुंचा. गैंडा बिना किसी को नुकसान पहुंचाए कुछ मिनटों तक शादी के पंडाल के पास घूमता रहा और फिर जंगल की ओर लौट गया. वन विभाग को इसकी सूचना दी गई, जिन्होंने बाद में पुष्टि की कि यह एक सामान्य घटना है और जानवर गलती से आबादी की ओर आ गया होगा.
यह भी पढ़ें: बिहार के लाल क्या हो गया हाल... नीतीश कुमार ने IAS अफसर के सिर पर रखा गमला, तो यूजर्स ने ले लिए मजे
यूजर्स ले रहे मजे
वीडियो को इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...इसे कहते हैं, ससुराल गैंडा फूल. एक और यूजर ने लिखा...बिन बुलाया मेहमान. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...चीफ गेस्ट आया है भाई, मुबारक हो.
यह भी पढ़ें: तलब बड़ी चीज है...कब्र में पैर लेकिन चाचा से नहीं छूट रहा दो पैग का नशा- वीडियो देखकर आ जाएगी हंसी
Source: IOCL
























