बाथरूम से भी छोटे फ्लैट का टू BHK जितना किराया, बेंगलुरु का एक और वीडियो हो रहा वायरल
हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में दावा किया जा रहा है कि बेंगलुरु का एक 1 BR फ्लैट जो एक बाथरूम से भी छोटा है उसका किराया किसी कर्मचारी की तनख्वाह से भी ज्यादा है.

Trending Video: पॉपुलर मेरठी का वो शेर तो आपने सुना ही होगा.." इतनी कंजूसी पर आमादा है ससुराल मेरा, राज की बात बताते हुए डर लगता है. ऐसे कमरे में सुला देते हैं वो मुझको, पांव फैलाऊं तो दीवार में सर लगता है." अब ये शेर हम आपको क्यों बता रहे हैं इसका पता आपको वायरल वीडियो देख लग जाएगा. दिल्ली मुंबई और बेंगलुरु देश के महानगर हैं.
इन सभी में बेंगलुरु की अगर बात की जाए तो यह देश की आईटी राजधानी है, जहां कई बड़ी आईटी कंपनियों के हेड ऑफिस मौजूद हैं. जिसके चलते यहां पर लोगों की भीड़ लगी रहती है. इसी के साथ साथ यह कर्नाटक की राजधानी भी है. अब इतनी सब खूबियां होने के बावजूद बेंगलुरु का एक डार्क फेस ये है कि वहां पर फ्लैट का किराया आसमान छू रहा है.
बेंगलुरु में 1 BR फ्लैट की कीमत जान उड़ जाएंगे होश
जी हां, हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में दावा किया जा रहा है कि बेंगलुरु का एक 1 BR फ्लैट जो एक बाथरूम से भी छोटा है उसका किराया किसी आम कर्मचारी की तनख्वाह से भी ज्यादा है. हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक शख्स ने वीडियो शेयर करते हुए बेंगलुरु में किराए की हालत को उजागर किया. जहां उसने एक 1 BR फ्लैट का टूर कराते हुए बताया कि यह बाथरूम से भी छोटा फ्लैट है जिसमें अगर हाथ फैलाओ तो दीवारों पर लग जाते हैं.
View this post on Instagram
साइज देख माथा पीट लेंगे आप
इस छोटे से फ्लैट का किराया जानकर आपके होश उड़ जाएंगे. इस फ्लैट का किराया एक सरकारी कर्मचारी की तनख्वाह से भी ज्यादा है. जी हां, अगर आप चाहते हैं कि आप बेंगलुरु में नौकरी करें तो आपको इसके लिए बाथरूम साइज के फ्लैट के 25 हजार रुपये महीने चुकाने होंगे. सोशल मीडिया पर जैसे ही वीडियो वायरल हुआ हर ओर इसकी चर्चा शुरू हो गई. शख्स कमरे को दिखाते हुए इससे होने वाले कथित फायदे गिना रहा है. वो कहता है कि इस कमरे को लेकर आप सामान नहीं खरीद पाएंगे क्योंकि खरीदेंगे तो रखेंगे कहां. टेबल कुर्सी का पैसा बचेगा, अगर टेबल कुर्सी ले आएंगे तो आप कहां रहेंगे.
यह भी पढ़ें: उड़ान के 24 घंटे बाद भी लैंड नहीं किया प्लेन! खोजने में एयरलाइन के छूटे पसीने, खबर जान हैरान रह जाएंगे आप
यूजर्स ने लिए मजे
वीडियो को Abhishek Singh नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक 1.3 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन देते हुए दिख रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...इस वीडियो ने तो सर्किट की याद दिला दी, दीवार को तोड़ बाजू वाला कमरा भी अपने में मिला लेंगे. एक और यूजर ने लिखा...भाई बालकनी में कमरा है, आप समझ नहीं रहे हैं. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...मुंबई में इससे भी ज्यादा रेट हैं.
यह भी पढ़ें: कार सवार ने डिलीवरी बॉय को मारा धक्का! गुस्साए लड़के ने बरसा दिए 25 थप्पड़, देखें वीडियो
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















