बारिश में थार वाले ने बाइक सवार को गड्ढे में गिरा दिया, वीडियो देख आपका भी खून खौल उठेगा
Thar Viral Video: बारिश के मौसम में आपको अपना नहीं दूसरों का भी ध्यान रखना जरूरी होता है. इस वीडियो में देखें कैसे एक थार चालक की लापरवाही और गैर-जिम्मेदाराना हरकत ने बाइक सवार को पानी में गिरा दिया.

Thar Viral Video: इन दिनों भारत के अलग-अलग राज्यों में जमकर बारिश हो रही है. कई जगह तो बाढ़ जैसी सिचुएशन बन चुकी है. बारिश में जलभराव की समस्या सबसे काॅमन होती है. कई शहरों में कुछ सड़कें ऐसी होती हैं. जहां ज्यादा पानी भर जाता है. इन सड़कों पर ड्राइव करना वैसे ही मुश्किल होता है.
लेकिन कुछ लोगों की लापरवाही हालात को और भी खतरनाक बना देती है. सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर कोई भी नाराज़ और भावुक हो जाएगा. इस वीडियो में दिखता है कि कैसे सड़क पर दूसरों की परवाह किए बिना गाड़ी चलाना कितना खतरनाक हो सकता है. सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है यह वीडियो.
थार वाले ने बाइक वाले को पानी में गिराया
इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक सड़क पर भारी बारिश के बाद पानी भर गया है. एक बाइक सवार अपनी मां को पीछे बैठाकर धीरे-धीरे उस भरे हुए पानी से निकलने की कोशिश करता है. तभी सामने से एक थार आती है. और उसका ड्राइवर बिना रुके तेज़ी से अपनी गाड़ी आगे बढ़ाता है. जैसे ही थार पानी के बीच से गुजरती है. पानी की तेज़ लहर बाइक को धक्का देती है और मां-बेटे दोनों पानी में गिर जाते हैं.
यह भी पढ़ें: रशियन महिला ने चिम्पैंजी के साथ कर दी ऐसी हरकत, वायरल वीडियो देख लोगों ने लगा दी क्लास
थोड़ी देर बाद दोनों उठते हैं और बाइक पर बैठकर निकल जाते हैं. आसपास मौजूद लोगों में किसी ने इस घटना को अपने कैमरे में कैद करके सोशल मीडिया पर शेयर किया. लोग थार चालक की गैर-जिम्मेदाराना हरकत की जमकर आलोचना कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है यह वीडियो.
थार का स्टेयरिंग हाथ में आते ही नसों में खून की जगह कुछ और दौड़ने लगता है क्या?
— Mukesh Mathur (@mukesh1275) July 3, 2025
📍लोहावट, राजस्थान।#Thar pic.twitter.com/MQRQJLz4WB
यह भी पढ़ें: ये तो दूल्हा ही बन गया...पीएम मोदी के स्वागत में भारतीय लिबास में पहुंचे घाना के सांसद, वायरल हो गया वीडियो
थार वाले की पर गुस्सा कर रहे हैं लोग
वायरल हो रहे इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफाॅर्म एक्स पर @mukesh1275 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो के कैप्शन में लिखा है'थार का स्टेयरिंग हाथ में आते ही नसों में खून की जगह कुछ और दौड़ने लगता है क्या?' इस वीडियो को देखने के बाद लोग थार चलाने वाले पर काफी गुस्सा करते नजर आ रहा है. तो कुछ लोग उसका बचाव करते दिख रहे हैं.
यह भी पढ़ें: चलती ट्रेन में लगी आग, बाल-बाल बची हमसफर एक्सप्रेस- वायरल हुआ रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























