IGNOU तालाब में अजगर की बत्तख पार्टी, रेस्क्यू टीम आई तो इस अंदाज में उगली शिकार की लाश- वीडियो वायरल
जंगल के बाद अब अजगर भी कॉलेज कैंपस में 'फूड फेस्टिवल' मना रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वीडियो, जिसमें IGNOU कैंपस के तालाब के किनारे एक अजगर ने बड़ी ही शान से एक पूरी बत्तख निगल ली.

जब इंसान की लाइफ में भीड़-भाड़ होती है, तो जानवर भी अपने तरीके से आराम करने की जगह खोजते हैं. लेकिन सोचिए, अगर कॉलेज के कैंपस में अचानक से एक अजगर शांति से बत्तख खाकर धूप सेंकने बैठ जाए तो क्या होगा? जी हां, सोशल मीडिया पर इन दिनों ऐसा ही वीडियो छाया हुआ है, जिसमें IGNOU के कैंपस में एक अजगर पूरे शान से बत्तख निगलकर आराम फरमाता दिखाई दिया, मानो कह रहा हो “भाई, पेट भरा तो अब आराम का वक्त है.” ये वीडियो देखते ही देखते इंटरनेट पर धूम मचा रहा है और लोगों के चेहरों पर हंसी तो है ही, साथ ही प्रकृति के इस अनोखे नजारे ने सभी को हैरान भी कर दिया है.
कॉलेज कैंपस में आराम फरमाते दिखा अजगर, फिर यूं उगला शिकार
जंगल के बाद अब अजगर भी कॉलेज कैंपस में 'फूड फेस्टिवल' मना रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वीडियो, जिसमें IGNOU कैंपस के तालाब के किनारे एक अजगर ने बड़ी ही शान से एक पूरी बत्तख निगल ली और फिर आराम फरमाने लगा मानो कह रहा हो “भाई, पेट तो भर लिया, अब थोड़ा रिलैक्स भी तो जरूरी है.” वीडियो में साफ दिखाई देता है कि अजगर कैंपस में पेट फुलाए आराम से बत्तख खाकर आराम फरमा रहा है. जिसके बाद वन विभाग सूचना पर जैसे ही पहुंचता है वैसे ही अजगर खतरा भांपकर तुरंत बत्तख को उगल देता है. जी हां, वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची तो अजगर को परेशान किए बिना उसे पकड़ने की कोशिश की गई, लेकिन अजगर ने खुद ही “गुड गिफ्ट” दे दिया और बत्तख को उगल दिया.
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें: अरे यहां तो थम जा! जलती चिता के साथ रील बनाने लगी पापा की परी, यूजर्स ने लगा दी क्लास- वीडियो वायरल
हक्के बक्के रह गए यूजर्स
वीडियो को naturemowgli नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...भाई अजगर को पकड़कर सुरक्षित छोड़ दीजिए. एक और यूजर ने लिखा...कैसे कैसे लोग हैं, बेचारे को चैन से खाने भी नहीं देते. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...भाई गजब की हिम्मत है लोगों में कि अजगर को पकड़ लेते हैं.
यह भी पढ़ें: इनोसेंट दादी... आंख टेस्ट कराने गई दादी की मासूमियत से परेशान हुए डॉक्टर; वीडियो देख आपको भी आएगी हंसी
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























