'पुलिस के सामने झुक गया पुष्पा', अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी के बाद सोशल मीडिया पर आई मीम की बाढ़
हाल ही में हुई साउथ एक्टर अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी के बाद सोशल मीडिया पर मीम की बाढ आ गई है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे मीम को अल्लू अर्जुन और पुलिस की लड़ाई से जोड़ा जा रहा है.

Trending Video: हाल ही में रिलीज हुई फिल्म पुष्पा-2 की स्क्रीनिंग के दौरान मची भगदड़ में एक महिला की मौत हो गई थी, अब उसी मामले को लेकर साउथ अभिनेता अल्लू अर्जुन पर एफआईआर हुई है. इसी के चलते आज हैदराबाद पुलिस ने अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार कर लिया है. जैसे ही अभिनेता को पुलिस अरेस्ट करने उनके घर पहुंचा वहां पर उनके चाहने वालों का जमावड़ा लग गया. जिसके बाद गिरफ्तारी के कई सारे वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिन पर अब लोग मीम शेयर कर रहे हैं. ऐसे ही कुछ मीम फिलहाल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं जिस पर यूजर्स अपने रिएक्शन दे रहे हैं.
गिरफ्तारी के बाद आई मीम की बाढ़
हाल ही में हुई साउथ एक्टर अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी के बाद सोशल मीडिया पर मीम की बाढ आ गई है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे मीम को अल्लू अर्जुन और पुलिस की लड़ाई से जोड़ा जा रहा है. फिल्म में पुष्पा के किरदार को एक पुलिस ऑफिसर से भिड़ते और बहस करते हुए दिखाया गया है, जिसे लेकर अब रियल लाइफ में गॉसिप शुरू हो गई है. जैसे ही एक्टर को पुलिस ने गिरफ्तार किया वैसे ही सोशल मीडिया पर मीम बन गए. एक मीम में पुलिस ऑफिसर की तस्वीर लगाते हुए लिखा गया...कितनी भी गुंडई कर लो, जीतेगी अंत में भारतीय पुलिस ही पुष्पा.
अल्लू अर्जुन #AlluArjunArrest pic.twitter.com/jYhFV5XT5N
— Raja Babu (@GaurangBhardwa1) December 13, 2024
पुष्पा तो झुक गया, अब कैसे आएगी पुष्पा-3, बोले यूजर्स
वहीं सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे मीम में बताया गया कि पुष्पा को पुलिस से उलझना फिल्म में तो भारी नहीं पड़ा लेकिन रियल लाइफ में वो गिरफ्तार हो गए. एक और जगह ये कहकर अल्लू का मजाक बनाया कि पुष्पा को फिल्म में तो कोई नहीं झुका पाया लेकिन असल में पुष्पा को झुकना ही पड़ा. अब सोशल मीडिया यूजर्स कह रहे हैं कि पुष्पा की हवा निकल चुकी है. एक और यूजर ने लिखा कि पुष्पा ने माफी मांग कर 25 लाख रुपये के मुआवजे के लिए हां कर दिया है. तो वहीं पुष्पा के एक्टर के लिए कुछ यूजर्स ने कहा कि अब पुष्पा-3 नहीं आएगी.
Shekhavat take it personally 😭😭#WildFirePushpa #AlluArjun#AlluArjunArrest अल्लू अर्जुन pic.twitter.com/T1sZSgYKFg pic.twitter.com/7GxorUacw1
— Vikash Yadav (@The_Yadv) December 13, 2024
यह भी पढ़ें: लड़की ने चलती ट्रेन की छत पर डांस कर किया हैरान, खूब वायरल हो रहा है वीडियो
किस केस में गिरफ्तार हुए अल्लू अर्जुन?
देश में 5 दिसंबर को साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 फिल्म रिलीज हुई. जिसने अब तक 1000 करोड़ से ज्यादा की ताबड़तोड़ कमाई की है. 4 दिसंबर को हैदराबाद के संध्या थियेटर में 'पुष्पा 2 की एक स्क्रीनिंग रखी गई थी. इस स्क्रीनिंग में अल्लू अर्जुन ने भी शिरकत की थी. लेकिन उनके आने के बाद थिएटर में भगदड़ मच गई और जिसमें एक 35 वर्षीय महिला की मौत हो गई. इसमें अल्लू अर्जुन पर आरोप लगाया गया कि उनके आने से वहां भगदड़ मची जिसके चलते महिला की मौत हुई. पुलिस ने थिएटर प्रबंधन पर और अल्लू अर्जुन पर इस मामले में केस दर्ज किया था. और अब इसी केस में उन्हें गिरफ्तार किया गया है.
यह भी पढ़ें: डिवाइडर से टकराकर 'देसी सुपरमैन' बना स्कूटी सवार, बोलेरो के बोनट पर ऐसे की लैंडिंग
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















