TikTok के लिए खून कब खौलेगा रे तेरा फैजल? नेपाल में सोशल मीडिया को लेकर प्रदर्शन- यूजर्स ने कर दी ये डिमांड, वीडियो वायरल
सोशल मीडिया यूजर्स ने चलाया जिन्हें सरकार के इस फैसले से अपनी अभिव्यक्ति की आजादी और संचार पर हमला महसूस हो रहा है. अब सोशल मीडिया पर यूजर्स भी इस मामले पर मिली जुली प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

नेपाल में फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सऐप और यूट्यूब जैसे लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर सरकार के प्रतिबंध के बाद हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं. सोमवार (8 सितंबर) को विरोध प्रदर्शन अचानक तब हिंसक हो गया जब हजारों प्रदर्शनकारी राजधानी काठमांडू में संघीय संसद भवन तक पहुंच गए. यह आंदोलन खासकर युवाओं और सोशल मीडिया यूजर्स ने चलाया जिन्हें सरकार के इस फैसले से अपनी अभिव्यक्ति की आजादी और संचार पर हमला महसूस हो रहा है. अब सोशल मीडिया पर यूजर्स भी इस मामले पर मिली जुली प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
सोशल मीडिया पर बैन को लेकर नेपाल की संसद में घुसे प्रदर्शनकारी!
सोशल मीडिया के बिना रहना नेपाली युवाओं को भारी पड़ रहा है. पढ़ाई, कारोबार और रिश्तेदारों से संवाद तक इन प्लेटफॉर्म्स पर निर्भर था. जैसे ही इन ऐप्स पर पाबंदी लगी, राजधानी समेत कई शहरों में लोग सड़कों पर उतर आए. शुरुआत में ये विरोध शांतिपूर्ण था, लेकिन बीते दो दिनों से माहौल तनावपूर्ण हो गया. सोमवार को प्रदर्शनकारियों ने पुलिस बैरिकेड्स तोड़ दिए और संसद परिसर तक पहुंच गए.वायरल वीडियो में दिख रहा है कि किस कदर सड़कों पर जनता का हुजूम है और वो संसद की ओर अपने कदम बढ़ा रहे हैं. कई वायरल वीडियो में तो जनता ने पुलिस बैरिकेड्स भी तोड़ डाले हैं.
नेपाल में भयंकर प्रदर्शन संसद भवन के गेट no 2 पे आग लगा दी गयी है
— Rehan (@bolna_hi_hai) September 8, 2025
Facebook,youtube,instagram,tiktok, youtube,twitter समेत 35 social media ऐप बंद करने से हजारो युवा बेरोजगार हो गए है
नेपाल सरकार का ये कदम बहुत बेकार और बेतुका है छात्रों को भी परेशानी हो रहीं है #Nepal pic.twitter.com/VNZQNAxm30
क्या है पूरा मामला जान लीजिए
आपको बता दें कि सरकार ने हाल ही में 26 सोशल मीडिया और मैसेजिंग ऐप्स को प्रतिबंधित कर दिया था. तर्क यह दिया गया कि इन कंपनियों ने नेपाल में स्थानीय कार्यालय खोलने, रजिस्ट्रेशन कराने और ग्राइवेन्स मैकेनिज्म तैयार करने जैसे नियमों का पालन नहीं किया. दिलचस्प बात यह है कि टिकटॉक और कुछ छोटे ऐप्स ने ये प्रक्रिया पूरी कर ली, लेकिन फेसबुक, व्हाट्सऐप, इंस्टाग्राम और यूट्यूब जैसे दिग्गज प्लेटफॉर्म्स ऐसा नहीं कर पाए. नतीजा यह हुआ कि नेपाल टेलीकम्युनिकेशन अथॉरिटी ने इन्हें ब्लॉक कर दिया.
नेपाल | काठमांडू में हिंसक प्रदर्शन, लोगों ने फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप और अन्य सोशल मीडिया साइट्स पर प्रतिबंध के खिलाफ बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन किया, जिसके कारण पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़पें हुईं।#socialmediaban#Nepal #kathmandu #protest pic.twitter.com/pXV0nLN016
— DK Rajpurohit 🇮🇳 (@DeviSin61134860) September 8, 2025
इंटरनेट यूजर्स ने यूं किया रिएक्ट
जैसे ही ये मामला इंटरनेट पर वायरल हुआ वैसे ही सोशल मीडिया यूजर्स ने इसे लेकर अपने रिएक्शन शुरू कर दिए. एक यूजर ने लिखा...युवा कहीं का भी हो, चाहे भारत का या फिर नेपाल का. इंटरनेट के बगैर एक दिन भी गुजारना मुश्किल है. एक और यूजर ने लिखा...भारत वालों तुम कब टिकटॉक के लिए खून खौलाओगे यार. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा....पहले श्रीलंका फिर नेपाल. अब पता नहीं आग कहां तक जाएगी. वीडियो को अलग अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से शेयर किया गया है.
यह भी पढ़ें: पतियों की कतार! एक बीवी, 15 पति पंजाब से इंग्लैंड तक का शॉकिंग वायरल ट्रैक
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















