और कितना गिरेगा इंसान? गुजरात से महिला मैटरनिटी वार्ड के वीडियो क्लिप हो गए वायरल, यूजर्स में मचा हड़कंप
Viral News: गुजरात के राजकोट स्थित एक प्रसूति गृह में महिला मरीज के जांच के वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किए गए हैं, यूट्यूब पर इन वीडियो के लिंक शेयर कर टेलीग्राम पेज के लिंक भी दिए गए हैं.

आपने वो फेमस भजन तो सुना ही होगा "रामचंद्र कह गए सिया से ऐसा कलयुग आएगा, हंस चुगेगा दाना तुन का, कौआ मोती खाएगा. अब कौआ मोती खा रहा है या नहीं ये तो वक्त बताएगा लेकिन फिलहाल इस कलयुग में कौए के मोती खाने से भी बड़ी घटनाएं हो रही है. जी हां, सोशल मीडिया पर एक मामला तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने मानवता का सिर शर्म से झुका दिया है और हर कोई इस घिनौने काम की भरसक निंदा कर रहा है.
दरअसल, जिस देश में महिलाओं की सुरक्षा और निजता सबसे बड़ा मुद्दा है उसी देश में इंसानियत के भक्षक इन महिलाओं के प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे हैं. दरअसल, राजकोट के एक मैटरनिटी होम के प्राइवेट वार्ड से महिला मरीज का प्राइवेट सीसीटीवी फुटेज वायरल हुआ है, जिसके बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है.
गुजरात के प्राइवेट मैटरनिटी होम के सीसीटीवी फुटेज हुए वायरल
गुजरात के राजकोट स्थित एक प्रसूति गृह में महिला मरीज के जांच के वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किए गए हैं, इसके अलावा यूट्यूब पर इन वीडियो के लिंक शेयर करते टेलीग्राम पेज के लिंक भी दिए गए हैं. जैसे ही मामला सोशल मीडिया पर वायरल हुआ पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया और साइबर क्राइम पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी.
पुलिस ने आईटी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है. घटना कथित तौर पर एक प्राइवेट मैटरनिटी होम की बताई जा रही है, जहां नर्सिंग स्टाफ जब महिला को इंजेक्शन लगाकर उसकी जांच कर रहा था तो हैकरों ने सर्वर को हैक कर सीसीटीवी फुटेज लीक कर दिए. इसके बाद पुलिस ने स्टाफ से पूछताछ शुरू कर दी है.
अस्पताल प्रशासन ने दी सफाई
हालांकि इस घटना पर अस्पताल की ओर से सफाई भी दी गई है. अस्पताल प्रशासन ने कहा कि हमें नहीं पता कि अस्पताल का वीडियो कैसे वायरल हुआ. ऐसा लग रहा है कि हमारा सीसीटीवी सर्वर हैक कर लिया गया है. हालांकि हमें नहीं मालूम कि ऐसा क्यों हुआ है, लेकिन हम पुलिस को इसकी सूचना देंगे. इसके अलावा हम शिकायत भी दर्ज कराएंगे और सभी मुद्दों की जांच में पुलिस की मदद भी करेंगे.
यह भी पढ़ें: उल्लू है या मिस्टर इंडिया? सिर घुमाते ही गायब हो जाते है ये पक्षी, कुदरत का निजाम देख हैरान रह जाएंगे आप
भड़क उठे यूजर्स
मामला जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वैसे ही इसे लाखों लोगों ने शेयर किया और इसके खिलाफ एक्शन की मांग कर दी. एक यूजर ने लिखा...सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. एक और यूजर ने लिखा...इंसान हर दिन गिरने के कीर्तिमान स्थापित करता जा रहा है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा....ऐसी सजा मिलनी चाहिए कि आने वाली पीढ़ियां भी पाप करने से कांपे.
यह भी पढ़ें: महाकुंभ में डुबकी लगाते हुए बच्चों की तरह कूदने लगे अनंत अंबानी, वीडियो हो रहा वायरल
Source: IOCL





















