Watch: गरीब शख्स ने शेयर किया अपना पिज्जा, बदले में मिला चौंकाने वाला सरप्राइज
Viral News: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में एक शख्स शुरुआत में एक बेघर और गरीब इंसान के पास जाकर बैठ जाता है, जिसके बाद वह उस बेघर इंसान से उसके पिज्जा में से खाने के लिए एक स्लाइस मांगता है.

Trending News: आज के तेजी से बदल रहे आधुनिक युग में जहां हर कोई जल्दी में है और उसे खुद के लिए भी समय नहीं मिल पा रहा है. ऐसे समय में कुछ ऐसे लोग हैं जो दूसरों की मदद करने और उनका दुख-दर्द बांटने का काम कर रहे हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें एक शख्स को एक गरीब और बेघर इंसान की मदद करते देखा जा रहा है.
दरअसल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में एक शख्स शुरुआत में एक बेघर और गरीब इंसान के पास जाकर बैठ जाता है, जिसके बाद वह उस बेघर इंसान से उसके पिज्जा में से खाने के लिए एक स्लाइस मांगता है. जिसके बाद वह गरीब इंसान बिना कुछ सोचे समझे उस शख्स को अपने पिज्जा में से एक स्लाइस दे देता है.
Reach out to the people in need…
— Susanta Nanda IFS (@susantananda3) December 26, 2021
He had tears at the end. And me too. pic.twitter.com/XNI2lBToP2
इसके बाद वीडियो में हम देखते हैं कि पिज्जा का स्लाइस खाने के बाद वह शख्स उठकर उस गरीब इंसान की मदद करता है. वह अपनी जेब से कुछ डॉलर निकालकर उसकी मदद करने के लिए उसके डिब्बे में रख देता है. उस शख्स को ऐसा करता देख गरीब इंसान की आंखें भर आती हैं. वीडियो सोशल मीडिया पर हजारों यूजर्स के दिलों में जगह बना रहा है.
इसे भी पढ़ेंः Watch: स्टेज पर दूल्हे ने दुल्हन के साथ की ऐसी हरकत, देखने वालों की छूटी हंसी !
फिलहाल वीडियो को सोशल मीडिया पर आईएफएस अधिकारी सुशांत नंदा ने शेयर किया है. जिसे खबर लिखे जाने तक 26 हजार से ज्यादा व्यूज मिल गया है. वीडियो को शेयर करने के साथ ही उन्होंने कैप्शन देते हुए लिखा है कि हर किसी को जरूरतमंद लोगों की मदद करनी चाहिए. वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हर कोई मदद करने वाले शख्स की सराहना कर रहा है. वहीं कई यूजर्स किसी न किसी जरूरतमंद की मदद करने की बात भी कह रहे हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























