Watch: अमेरिका के इस पंप पर अचानक से 15 रुपये प्रति लीटर बिकने लगा पेट्रोल, लोगों ने फुल करवाए टैंक
Cheap Petrol Price: कैलीफोर्निया के एक पेट्रोल पंप पर अचानक 135 रुपये प्रति लीटर की बजाय 15 रुपये प्रति लीटर में पेट्रोल मिलने लगा. पेट्रोल पंप को इससे करीब 12.5 लाख रुपये का नुकसान हुआ.

Trending News: अमेरिका (America) एक पेट्रोल पंप (Petrol Pump) पर अचानक कुछ ऐसा हो गया जिसकी शायद कभी किसी ने उम्मीद ही ना की हो. भारत (India) में लोग जिस चीज़ का सपना देखते हैं, वो अमेरिका में कुछ देरी के लिए मुमकिन हो सका. दरअसल, ये पूरा मामला एक पेट्रोल पंप पर हुई भारी गलती से जुड़ा हुआ है. मैनेजर की गलती की वजह से अचानक एक पेट्रोल पंप पर लोगों को 135 रुपए प्रति लीटर की जगह करीब 15 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल मिलने लगा.
ये मामला अमेरिका के नॉर्थ कैलीफोर्निया (North California) का है. यहां रैंचो कोर्डोवा के शेल गैस स्टेशन के मैनेजर जॉन स्जेसीना ने एक बड़ी गलती कर दी. उन्होंने बताया कि गलती से उनसे डेसीमल गलत जगह लग गया था. इसकी वजह से वहां पेट्रोल 501 रुपए प्रति गैलन बिकने लगा. बता दें कि अमेरिका में कई पेट्रोल पंप पर सेल्फ सर्विस की व्यवस्था होती है, जहां लोग खुद पेट्रोल भरते हैं.
मैनेजर की गई नौकरी
बता दें कि 1 गैलन 3.7 लीटर के बराबर होता है. काफी लोगों ने पेट्रोल पंप की गलती का फायदा भी उठाया. इससे पेट्रोल पंप को करीब 12.5 लाख रुपये का नुकसान हुआ है. माना जा रहा है कि 200 से अधिक लोगों ने इसका फायदा उठाया. वहीं अब इस गलती के लिए पेट्रोल पंप के मैनेजर को नौकरी से निकाल दिया गया है.
750 रुपये में भर गई कार की टंकी
एबीसी न्यूज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मैनेजर ने ऐसी गलती की थी कि कार की 50 लीटर वाली टंकी फुल करवाने के लिए उस पेट्रोल पंप पर लोगों को सिर्फ 750 रुपये ही देने पड़े. जबकि आमतौर पर उन्हें इसके लिए करीब 6750 रुपए देने पड़ते हैं.
पेट्रोप पंप मैनेजर जॉन की इस गलती की वजह से पेट्रोल पंप को भारी नुकसान हुआ है. बड़ी संख्या में लोगों ने कम कीमत को देखते हुए अपना टैंक फुल करा लिया. इससे पेट्रोल पंप को करीब 12.5 लाख रुपये का नुकसान हुआ है. जॉन ने कहा कि इस बात से चिंतित हैं कि कहीं गैस स्टेशन के मालिक नुकसान की भरपाई के लिए उनके खिलाफ केस ना कर दें.
ये भी पढे़ं- Folding Umbrella Market: ट्रेन के आते ही पटरियों से हट जाता है पूरा बाज़ार, अद्भुत है ये रेल रूट
ये भी पढे़ं- Watch: बुर्ज खलीफा की चोटी पर चढ़ा ये शख्स, देखिए रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

























