Video: सिलेंडर गैस लीक में फायर कंट्रोल सिखा रही थी टीम... तभी कुछ ऐसा हुआ कि डर गए लोग! देखें वीडियो
Viral Video: हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक शख्स को सिलेंडर से एलपीजी लीक होने पर उसमें लगी आग को बुझाने की ट्रेनिंग देते देखा जा रहा है. जिसे देख हर कोई दंग रह गया है.

Shocking Viral Video: हम रोजाना खाना बनाने के लिए रसोई गैस का इस्तेमाल करते हैं. रसोई गैस का इस्तेमाल घरों से लेकर दुकानों और कुछ छोटे-मोटे कारखानों में भी किया जाता है. रसोई गैस लीक होने पर यह काफी खतरनाक हो सकता है. जिसके कारण उसमें आग लगने पर धमाका होने से जान-माल को नुकसान पहुंच सकता है. सिलेंडर से गैस लीक होने और उस पर आग लगने की हालत में हर किसी के पसीने छूट जाते हैं.
फिलहाल इन दिनों कई जगहों पर रसोई गैस से होने वाले हादसों को कम करने के लिए जागरुकता अभियान चलाया जाता है. जिस दौरान गैस से भरे सिलेंडर की गैस को निकाल उसमें आग लगाकर लोगों को उसे बुझाने की ट्रेनिंग दी जाती है. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. जिसमें एक महिला सभी के सामने सिलेंडर पर लगी आग को गीले कंबल से बुझाने की कोशिश करती है. जिसमें वह असफल रहती है तो डर जाती है.
Skills pic.twitter.com/krtuqguHZI
— Tansu YEĞEN (@TansuYegen) March 27, 2023
सिलेंडर में लगी आग को बुझाया
वीडियो में महिला के असफल होने के बाद एक अनुभवी शख्स को आगे आकर सभी को शांत करते हुए सिलेंडर की आग को आसानी से बुझाते और समझाते देखा जा रहा है. जिसे देख लोग शांत हो जाते हैं और आग को आसानी से बुझाने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं. वीडियो सोशल मीडिया पर यूजर्स का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है. जिसे देख यूजर्स यह समझ गए हैं कि सिलेंडर से गैस लीक होने पर उन्हें घबराने के बजाए उसे बुझाने की कोशिश करनी है.
यूजर्स को भाया वीडियो
फिलहाल एलपीजी के लीक होने पर लगी आग को बुझाने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसे खबर लिखे जाने तक 2 लाख 37 हजार से ज्यादा बार देखा गया है. वहीं तीन हजार से ज्यादा यूजर्स ने इसे लाइक किया है. वीडियो को देख यूजर्स लगातार अपने रिएक्शन देते हुए कमेंट कर रहे हैं. कुछ यूजर्स का कहना है कि अनुभवी शख्स ने आग को आसानी से बुझाने का सबसे सही तरीका बताया है.
यह भी पढ़ेंः Video: शख्स ने गड्ढे में गिरे कुत्ते को बचाया... बुलडोजर का ऐसा यूज बहुत कम देखने को मिलता है!
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























