एक बिहारी सब पे भारी! लोकल ट्रेन में बेड लगाकर यात्रा करते दिखे लड़के, यूजर्स ने पकड़ लिया माथा
सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को देखकर आपकी भी आंखें फटी की फटी रह जाएंगी. वीडियो बिहार का बताया जा रहा है जहां कुछ लड़के लोकल ट्रेन में बेड लगाकर यात्रा करते दिखाई दे रहे हैं.

Trending Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों बिहार से एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर लोग पेट पकड़कर हंस रहे हैं. वीडियो में कुछ देसी जुगाड़ू लड़के लोकल ट्रेन यानी MEMU के कोच को पूरा का पूरा पर्सनल कमरा बना बैठे हैं. जहां एक तरफ बेड बिछाकर आराम फरमाया जा रहा है, वहीं दूसरी तरफ साइकिलें खड़ी कर दी गई हैं, जैसे ट्रेन नहीं बल्कि खुद का स्टूडियो अपार्टमेंट हो. वीडियो में मस्ती का ऐसा माहौल है कि देखने वालों को भी यकीन नहीं हो रहा कि ये सच में रेलवे का कोच है या किसी गांव का बड़ा सा बैठकघर.
ट्रेन में बेड लेकर सफर करते दिखे लोग
बिहार से सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे. वीडियो में कुछ लड़के लोकल यानी MEMU ट्रेन को अपना पूरा घर बना बैठे हैं. कोच के अंदर न सिर्फ बेड लगाया गया है बल्कि साइकिलें भी ऐसे टिका दी गई हैं जैसे ट्रेन नहीं, बल्कि उनका खुद का कमरा हो. लड़कों ने इतनी बेतकल्लुफी से माहौल जमा लिया है कि देखने वाले भी दंग हैं. कहीं सोने का जुगाड़, कहीं चलने का इंतजाम.
View this post on Instagram
कोच में बिस्तर लगा पिकनिक मना रहे थे लड़के!
वीडियो में साफ दिख रहा है कि ट्रेन के अंदर सीटों के बीच बिस्तर बिछा दिए गए हैं. कुछ लड़के मस्त होकर लेटे हुए हैं और कुछ ऐसे बैठे हैं मानो सफर नहीं, पिकनिक मना रहे हों. साइकिलें भी बड़े आराम से कोने में खड़ी की गई हैं, जैसे सुबह उठकर सब्जी मंडी जाने का प्लान हो. माहौल इतना देसी बना दिया गया है कि ट्रेन का कोच किसी गांव के चौपाल से कम नहीं लग रहा.
यह भी पढ़ें: उज्बेकिस्तान की क्यूट बच्ची ने किया करीना कपूर के इस गाने पर डांस, एक्सप्रेशन हो रहे वायरल
यूजर्स भी ले रहे मजे
लोग इस वीडियो पर मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं। कोई लिख रहा है, "घर जैसा आराम कहीं नहीं!" तो कोई कह रहा है, "MEMU ट्रेन नहीं रही, अब MEMU रेस्ट हाउस हो गई!" कुछ यूजर्स ने तो मजाक में ये भी कह दिया कि अगली बार शायद ट्रेन में चूल्हा भी जला दें खाना बनाने के लिए. वीडियो को altu.faltu नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है.
यह भी पढ़ें: 'बेटी पाकिस्तान की थी, बहू भारत की हूं', सीमा हैदर ने लगाई योगी और मोदी जी से गुहार
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















