अमेरिका में घर के बाहर तार लगाकर कपड़े सुखाने का वीडियो वायरल, यूजर्स ने ले लिए मजे
यह आदत भारतीयों के साथ साथ अमेरिकी नागरिकों में भी आती जा रही है. हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में अमेरिकी लोगों को घर के बाहर कपड़े सुखाते दिखाया गया.

Trending Video: कहते हैं कि भारतीय लोग जहां जाते हैं वहां अपने कल्चर को ले जाना नहीं भूलते. आप करोड़ों की भीड़ में किसी भी भारतीय को उसकी हरकत से आसानी से पहचान सकते हैं. इन्हीं में से एक आदत या हरकत कह लें तो वो है घर के बाहर कपड़े सुखाना. भारतीय बड़े से बड़े विला या अपार्टमेंट में भी रहेगा तो वो कपड़े तो बाहर ही सुखाएगा. अगर आप विदेश में हैं और किसी बड़ी सी बिल्डिंग की तरफ नजर उठाते हैं तो आप पाएंगे कि उसके किसी एक अपार्टमेंट के बाहर कपड़े सूख रहे होंगे. बस यहीं पर रहता है कोई भारतीय. लेकिन अब यह आदत भारतीयों के साथ साथ अमेरिकी नागरिकों में भी आती जा रही है. हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में अमेरिकी लोगों को घर के बाहर कपड़े सुखाते दिखाया गया.
अमेरिका में घर के बाहर तारों पर कपड़े सुखाने लगे लोग
घरों के बाहर कपड़े सुखाने की आदत साउथ एशिया के कई लोगों में देखने को मिलती है. लेकिन अब अमेरिका के लोग भी इससे अछूते नहीं हैं. हाल ही में एक शख्स ने अपने घर की बालकनी से एक वीडियो शूट किया जिसमें अमेरिका के एक घर के बाहर लोगों ने तारों पर कपड़े सुखाए हुए थे. इस वीडियो को देखकर आप एक बार के लिए हैरान रह जाएंगे, और सोचने लगेंगे कि यह भारत है या अमेरिका. लेकिन ज्यादा सोचिए नहीं, ये भारत नहीं अमेरिका ही है जहां लोगों ने घरों के बाहर कपड़े सुखाना शुरू कर दिया है. हजारों रुपए महंगा ड्रायर लाकर भी आप उस तरह से कपड़े नहीं सुखा सकते जिस तरह से तार पर डालकर सुखाए जाते हैं.
View this post on Instagram
पसंद आ रहा भारतीय जुगाड़?
अमेरिका में बिजली की खपत काफी ज्यादा है. वहां के लोग इलेक्ट्रिक ड्रायर और वॉशिंग मशीन जैसी चीजों से कपड़े सुखाया करते हैं, लेकिन अब वो भी समझ चुके हैं कि जो काम हजारों के ड्रायर में नहीं होता वो काम केवल धूप और एक तार का टुकड़ा कर सकता है और वो भी मुफ्त में. बहरहाल वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल है और यूजर्स इस पर जमकर कमेंट कर रहे हैं.
यूजर्स ले रहे मजे
वीडियो को Mohammad Anas नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...तो क्या हुआ, अमेरिकी लोगों को अपने कपड़े सुखाने का हक नहीं है क्या. एक और यूजर ने लिखा...भारतीयों का जुगाड़ अब गोरों को भी भाने लगा है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...अब अमेरिका भी जल्द ही भारत जैसा बन जाएगा.
यह भी पढ़ें: औरंगजेब की जगह फूंक दिए बहादुर शाह जफर... हिंदू संगठनों ने जला दी अंतिम मुगल बादशाह की तस्वीर, वीडियो वायरल
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















