हलवाई के बर्तन पीट-पीटकर डांस कर रहे हैं बाराती, शादी का ऐसा मजेदार Video देखा है कभी..?
Viral Video: शादी समारोह में खाने के बर्तन बजा-बजाकर, उसकी धुन पर डांस कर रहे लोगों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जो लोगों का भरपूर मनोरंजन कर रहा है.

Trending Wedding Funny Dance Video: देसी शादियों में कुछ लोग तो काम जमकर करते हैं, एक तो खाना खाना और दूसरा खूब नाचना. पार्टियों में कई बार तो कुछ लोग ऐसे भी दिख जाते हैं, जो लगातार बस नाचते ही रहते हैं, उनका जोश कम होने का नाम ही नहीं लेता है. अब वायरल हो रहे इस वीडियो को ही देख लीजिए, इसमें डांस की मस्ती में डूबे लोगों को कुछ नहीं सूझा तो बुफे में लगे बर्तन को ही उठा लाते हैं और उसको बजाकर पूरी एनर्जी के साथ डांस करते हैं.
ट्विटर पर शादी समारोह का एक वीडियो जोरों से ट्रेंड कर रहा है, जो लोगों का जमकर मनोरंजन कर रहा है. एक विवाह स्थल पर एक गाने पर डांस करते हुए लोगों को कुर्सियों और खाली बर्तनों को पीट-पीटकर डांस करते हुए कैप्चर किया गया है. डांस की मस्ती में चूर ये सभी लोग अपने समय का भरपूर आनंद उठा रहे हैं. ये वीडियो जितना दिलचस्प है, उतना ही मजेदार भी है.
वीडियो देखिए:
Girls :- yha jyade instruments nhi baj rhe hai dance nhi karungi
— Ankit $8 (@imoriginalankit) December 6, 2022
Meanwhile Boys :- pic.twitter.com/JN3DbHiGdl
डांस वीडियो लोगों को आया पसंद
इस वीडियो को 6 दिसंबर को ट्विटर पर शेयर किया गया है. वीडियो शेयर करते समय इसके कैप्शन को एक जोक की तरह लिखा गया है कि, "लड़कियां: यहां ज्यादा इंस्ट्रूमेंट्स नहीं बज रहे हैं डांस नहीं करेंगे, बॉयज इस बीच:" ट्विटर पर इस वीडियो को अब तक 670 से ज्यादा लाइक्स और करीब 15000 से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. ये वीडियो जिसने भी देखा, उसके चेहरे पर एक बड़ी सी स्माइल जरूर आ गई. बारातियों के अनोखे डांस वीडियो को देखकर लोग प्रफुल्लित हो गए हैं.ॉ
ये भी पढ़ें:
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















