पाकिस्तानी शख्स ने अपनी मां की करवाई दूसरी शादी, इमोशनल पोस्ट हो रहा वायरल
Viral Video: शख्स ने अपनी मां का दूसरा निकाह कराया और उन्हें जीने की एक और वजह दे डाली. मामला सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे लेकर लोग शख्स की जमकर तारीफ कर रहे हैं.

Trending Video: मां बेटे का रिश्ता दुनिया के सबसे पवित्र रिश्तों में से एक माना जाता है. मां जितना प्यार अपनी औलाद से करती है उतना प्यार शायद औलाद अपने मां बाप से कभी नहीं कर पाती. कहते हैं, अगर अपने जिस्म की चमड़ी उधेड़कर मां के लिए आप जूते भी सिलवा लाएं तो भी आप दूध का कर्ज अदा नहीं कर सकते. लेकिन कुछ औलादें ऐसी होती हैं, जो इससे भी बढ़कर अपनी मां के लिए कर गुजरती हैं. हाल ही में पाकिस्तान में एक शख्स ने अपनी मां को दूसरी जिंदगी दी और उन्हें प्यार और इज्जत के साथ जीने का मौका दिया. इस शख्स ने अपनी मां का दूसरा निकाह कराया और उन्हें जीने की एक और वजह दे डाली. मामला सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे लेकर लोग शख्स की जमकर तारीफ कर रहे हैं.
पाकिस्तानी शख्स ने कराई अपनी मां की दूसरी शादी
सोशल मीडिया पर शेयर किए गए एक प्यार और इमोशनल भरे वीडियो में अब्दुल अहद नाम के एक शख्स ने अपनी मां के साथ वो किया जिसे करने के लिए कलेजा चाहिए. शख्स ने अपनी मां के साथ बिताए प्यारे पलों को रिकॉर्ड किया और उसके बाद बताया कि उसकी मां ने उसके लिए क्या क्या कुर्बानियां दी हैं. दिल बड़ा रखते हुए अहद ने अपनी मां का दूसरा निकाह कराया और इज्जत के साथ उन्हें रुखसत किया, जिसे देखने के बाद इंटरनेट यूजर्स भी इमोशनल हो गए. मामला पाकिस्तान का है, जहां पिछले 18 सालों के मां के संघर्ष को एक बेटे ने इस कदर रिटर्न गिफ्ट दिया कि मां कभी नहीं भूल पाएगी.
View this post on Instagram
18 साल बाद मिला इज्जत से जीने का मौका!
वीडियो में अब्दुल अहद ने बताया कि पिछले 18 सालों से मैंने अपनी हैसियत के अनुसार अपनी मां को एक खास जीवन जीने देने की पूरी कोशिश की है, क्योंकि उन्होंने केवल हमारे लिए अपने पूरे जीवन को कुर्बान कर दिया था. लेकिन आखिरकार वह भी अपनी लाइफ में प्यार और इज्जत की हकदार थी जो केवल औलादों से पूरा पड़ने वाला नहीं था, एक बेटे के रूप में मुझे लगता है कि मैंने अपनी मां का दूसरा निकाह कराकर एक दम सही काम किया है. उन्हें 18 साल बाद इज्जत और खुशहाली वाली लाइफ जीने को मिलेगी.
यह भी पढ़ें: 'माना कि तेरी दीद के काबिल नहीं हूं मैं...' मनमोहन सिंह ने संसद में सुषमा स्वराज को कुछ इस अंदाज में दिया था जवाब
भावुक हुए यूजर्स
वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर शेयर हुआ, देखते ही देखते यह तेजी से वायरल हो गया जिसके बाद इसे 1.1 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा....तुम सबसे बेहतरीन बेटे हो. एक और यूजर ने लिखा....यह सब करने के लिए एक बड़ा दिल चाहिए जो तुम्हारे पास है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा......तुम्हें और तुम्हारी मां को ट्रक भरकर शुभकामनाएं, तुम्हारा जीवन खुशियों से भरे ऐसी कामना है.
यह भी पढ़ें: 'मेरा बॉयफ्रेंड दिल्ली पुलिस में है...' सीट को लेकर दिल्ली मेट्रो में हुआ कलेश, वीडियो वायरल
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















