आटे दाल तक सही था, अब कॉल सेंटर से कंप्यूटर भी लूट रहे पाकिस्तानी- वीडियो देख माथा पकड़ लेंगे आप
पाकिस्तानी लोग एक चाइनीज कॉल सेंटर से इलेक्ट्रिक आइटम की लूट करते दिखाई दे रहे हैं. हैरान करने वाली बात ये है कि इस कॉल सेंटर का उद्घाटन हुए 24 घंटे ही बीते थे.

Trending Video: पाकिस्तान पूरी दुनिया में अपनी अजीब हरकतों के लिए चर्चाओं में बना रहता है. गरीबी पाकिस्तान में इतनी है कि वहां लोगों को आटे दाल के भाव आए दिन याद आते रहते हैं. हाल ही में पाकिस्तान से इफ्तार का खाना लूटने का वीडियो वायरल हुआ था, जिसकी चर्चा अभी तक थमी भी नहीं थी कि एक और वीडियो ने पाकिस्तान की किरकिरी करवा दी. जी हां, इंटरनेट पर एक बार फिर पाकिस्तान ने अपनी ओछी हरकत का नमूना पेश किया है. जहां, पाकिस्तानी लोग एक चाइनीज कॉल सेंटर से इलेक्ट्रिक आइटम की लूट करते दिखाई दे रहे हैं. हैरान करने वाली बात ये है कि इस कॉल सेंटर का उद्घाटन हुए 24 घंटे ही बीते थे.
पाकिस्तान में लोगों ने लूटा चाइनीज कॉल सेंटर
सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में आपको पाकिस्तान की महंगाई, नंगई और फूहड़ता एक साथ दिख जाएगी. जी हां, दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तान में एक चाइनीज कंपनी ने अपना कॉल सेंटर खोला था, जिसके उद्घाटन को बमुश्किल 24 घंटे ही बीते थे, इतने में ही पाकिस्तान की भूखी और लूट मचाने वाली आवाम ने कॉल सेंटर पर धावा बोल दिया, जिसके बाद लोगों ने कॉल सेंटर से मोबाइल, टीवी, कंप्यूटर, की बोर्ड, लैपटॉप यहां तक की डाटा केबल पर भी हाथ साफ कर लिया और बड़े मजे से लूट मचाते हुए कॉल सेंटर से बाहर निकल गए.
Pakistanis looted a chinese call center openly during day time in Islamabad 🇵🇰 pic.twitter.com/oFaia5T0pM
— shriii (Eren Ackerman)࿗ 🗡️ (@erennfwy) March 17, 2025
एफआईए की छापेमारी में लूट करने कूदे लोग
बताया जा रहा है कि पाकिस्तान में संघीय जांच एजेंसी FIA के साइबर क्राइम सेल ने शनिवार को फर्जी कॉल सेंटरों पर छापा मारा था, जिसके बाद छापेमारी में पाकिस्तानी लोग कॉल सेंटर में घुसे और वहां के इलेक्ट्रिक आइटम लूट कर भाग गए. दरअसल, एफआईए के पास यह जानकारी थी कि यह कॉल सेंटर अंतरराष्ट्रीय धोखाधड़ी में शामिल हो सकता है. वीडियो पाकिस्तान के कराची शहर का बताया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: हिसाब-किताब में मास्टर हैं ये बंदर... कान्हा की धरती पर छीना सैमसंग का इतना महंगा फोन, यूजर्स ने जमकर लिए मजे
यूजर्स ने भी लिए जमकर मजे
वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर शेयर किया गया देखते ही देखते यह वायरल हो गया. वीडियो को अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...आज पाकिस्तानी पूरे दिन झूमेंगे. एक और यूजर ने लिखा...ऐसी किस्मत हमारी कहां. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...पाकिस्तान में कुछ भी संभव है. बड़े खतरनाक लोग हैं.
यह भी पढ़ें: 'अबे-तबे' और 'ऐसी-तैसी' भी करता है एलन मस्क का ग्रोक एआई, जवाब पढ़ लेंगे तो हंसते-हंसते हो जाएगा बुरा हाल
Source: IOCL





















