मीटर पर लिखना है जम-जम और बिजली का बिल हो जाएगा जीरो, पाकिस्तानी मौलाना का वीडियो वायरल
Pakistan Video Viral: पाकिस्तान से ये वीडियो सामने आया है, जिसमें एक मौलाना अजीबोगरीब दावा करता हुआ दिख रहा है. इस वीडियो को देखकर लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं.

Pakistan Video Viral: पाकिस्तान का नाम सुनते ही सबसे पहले दिमाग में आतंकवाद और अजीबोगरीब हरकतें करने वाले लोग आते हैं. भारत के पड़ोसी मुल्क से कई ऐसे वीडियो रोजाना सामने आते हैं, जिन्हें देखकर आप अपना माथा पकड़ लेंगे, कभी कोई गधे से पंखा बना देता है तो कभी लकड़ी का ही रॉकेट दाग दिया जाता है. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक पाकिस्तानी मौलाना बिजली बिल कम करने की एक ऐसी ट्रिक बता रहा है, जिसे सुनकर ही आप बेहोश हो सकते हैं.
मौलाना से पूछा गया सवाल
दरअसल पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तैर रहा है, जिसमें एक यूट्यूबर मौलाना से कुछ सवाल पूछ रही है. इस दौरान लोगों की तरफ से आए सवाल भी मौलाना से पूछे जा रहे हैं. तभी एक सवाल बिजली के बिल को लेकर भी आता है, जिसमें एक शख्स पूछता है कि वो अपने बिजली का बिल कैसे कम कर सकता है. इसके जवाब में मौलाना ने जो कहा, वो शायद ही आज तक किसी ने सोचा हो...
मौलाना ने बताई ये ट्रिक
पाकिस्तान के इस मौलाना ने जवाब देते हुए कहा, अगर आप चाहते हैं कि आपके घर का बिजली का बिल कम आए तो एक वजीफा है, आपने शहादत की उंगली से मीटर पर जाकर लिख लेना है- जम जम...ये महीने में दो बार करें, हर 15 दिन बाद... मैं गारंटी के साथ कहता हूं कि आपके बिजली का बिल कम आएगा.
View this post on Instagram
यूजर्स पीट रहे माथा
इस वीडियो को जो भी देख रहा है वो सबसे पहले अपना माथा पीट रहा है और पाकिस्तान को कोस रहा है. एक यूजर ने लिखा कि जम जम की जगह मीटर पर बम बम लिख दो, फिर मीटर भी उड़ जाएगा और बिल भी नहीं आएगा... वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा कि मैंने गलती से मीटर पर चार बार जम जम लिख दिया है, अब मुझे सरकार की तरफ से पैसा भी मिलने लगा है. एक दूसरे यूजर ने लिखा कि अगर गलती से मीटर पर उंगली लगाते हुए करंट लग गया तो यम यम दिखने लगेगा.
ये भी पढ़ें - YouTuber Jyoti Malhotra: पहलगाम और राम मंदिर से लेकर पाकिस्तान तक, ज्योति मल्होत्रा के ये पांच वीडियो हो रहे वायरल
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























