संगीत की लाइव मौत! चाहत फतेह अली खान ने गाया चल छैय्यां छैय्यां, वीडियो देख कानों से आ जाएगा खून
अपने आप को नुसरत फतेह अली खान की धुन में गाने वाला समझने वाले सिंगर चाहत फतेह अली खान का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें अब वो शाहरुख खान के गाने चल छैयां छैयां को रगड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं.

Trending Video: ढिंचक पूजा जैसी सिंगर से तो आप सभी वाकिफ होंगे. आप कहेंगे कि ढिंचक पूजा का तो नाम ही मत लो, उसने अपने गानों से पूरे देश के सिर में दर्द किया हुआ था. लेकिन आप कहीं ना कहीं गलत सोच रखते हैं. सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो को देखने के बाद आपको ढिंचक पूजा अच्छी लगने लगेगी.
जी हां अपने आप को कहीं ना कहीं नुसरत फतेह अली खान की धुन में गाने वाला समझने वाले कथित सिंगर चाहत फतेह अली खान का हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें अब वो शाहरुख खान के गाने चल छैयां छैयां को रगड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं. अपनी बेसुरी आवाज से पूरे भारतीय उपमहाद्वीप के सिर में दर्द देने के बाद भी बदोबदी वाले चाचा के का कलेजा ठंडा नहीं हुआ जो अब एक और खुराफात लेकर आ गए.
चाहत फतेह अली खान ने गाया एक और बेसुरा गाना
दरअसल, हाल ही में कथित सिंगर चाहत फतेह अली खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ हो रहा है, जिसमें वो मशहूर बॉलीवुड सॉन्ग चल छैयां छैयां गाते दिखाई दे रहे हैं. यह गाना इतना अजीब है कि आपका सिर इससे दर्द होने लगेगा. ना कोई सुर, ना ताल, ना ही कोई म्यूजिक...बस बेसुरी आवाज. पास में लाल सूट में चाहत का साथ दे रही महिला भी उन्हीं की तरह जज्बाती दिखाई दे रही है. कहते हैं कि पाकिस्तान का म्यूजिक दुनिया पर राज करता है, लेकिन चाहत जैसे सिंगर्स को सुनने के बाद दीवार पर सिर मारने का मन होता है.
View this post on Instagram
वीडियो देखने के बाद आ जाएगा कानों से खून
वीडियो में चाहत ने जिस तरह से गाने की बखिया उधेड़ी है उसे देखकर आपको भी तरस आ जाएगा. गाना सुनते हुए ऐन मुमकिन है की आपके भी कानों से खून बहने लगे. वीडियो देखकर कई लोगों ने चाहत के हाथ जोड़ लिए और एक ही बात कही, बस कर दे भाई. वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिस पर यूजर्स भर भरकर और पानी पी पीकर चाहत फतेह अली खान को कोस रहे हैं.
यह भी पढ़ें: स्पैम कॉल समझकर काटता रहा शख्स! एक महीने बाद सच्चाई पता चली तो दीवार पर दे मारा सिर
यूजर्स कर रहे जलील
वीडियो को सोशल मीडिया पर chahat_fateh_ali_khan के अनाधिकारिक अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो देखकर चाहत को जलील भी किया है. एक यूजर ने लिखा...भाई बस कर दे, जान लेकर मानेगा क्या. एक और यूजर ने लिखा...कोई इसे हीरा ठाकुर की खीर खिला दो. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...चुप हो जाओ चाचा, क्यों नरक जाने वाले काम कर रहे हो.
यह भी पढ़ें: रुई और सफेद रेत से बना स्नो विलेज देख लगी पर्यटकों की भीड़, पोल खुलने पर हुआ जमकर बवाल, देखें वीडियो
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















