पैसा... पैसा... और पैसा! बंदे ने पूरी कार पर चिपका दिए 1 रुपये के हजारों सिक्के, कभी देखा है ऐसा Video
Viral Video: इस वायरल वीडियो में आप सिक्कों से ढ़की कार को देखेंगे. एक शख्स ने अपनी एक कार पर 1 रुपये के सिक्के चिपका दिए हैं और इस कार का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. है.

Trending Coins On Car Video: सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए कुछ लोग अक्सर कुछ अजीबोगरीब करने की सोचते हैं ताकि वो लाइमलाइट में आ सकें. अब इसके लिए चाहे उन्हें खतरनाक स्टंट करना पड़े या फिर अपनी गाड़ी पर पटाखे लगाकर आग ही क्यों न लगाना पड़े. अब एक ऐसा ही अनोखा वीडियो सामने आया है, जिसमें एक शख्स ने अपनी मारुति कार को पूरी तरह से भारतीय मुद्रा यानी एक रुपये के सिक्कों से पूरा कवर कर दिया है.
वायरल वीडियो (Viral Video) में आप देख सकते हैं कि कार के बाहरी हिस्से में सैकड़ों सिक्के इस तरह चिपकाए गए हैं कि गाड़ी का असली रंग दिखाई ही नहीं पड़ रहा है, जबकि कार का रंग सिक्कों के रंग का यानी सिल्वर हो गया है. आगे और पीछे की नंबर प्लेट और कांच की खिड़कियों को छोड़कर कार के पूरे बाहरी हिस्से पर सिर्फ सिक्का ही सिक्का नजर आ रहा है. सिक्कोम की वजह से कार का अन्य कोई हिस्सा नजर ही नहीं आ रहा है.
वीडियो देखिए:
View this post on Instagram
वीडियो को मिले लाखों व्यूज़
इंस्टाग्राम यूजर Vishal_experimentking ने 9 अप्रैल को इस कार के वीडियो को पोस्ट किया है और अब तक इसे 31 लाख से अधिक लाइक मिल चुके हैं. पोस्ट के कैप्शन में दिया गया है कि, 'कॉइन वाली कार' . पोस्ट ने अब तक कई रोचक टिप्पणियां आ चुकी हैं. एक यूजर ने कमेंट किया, 'बुलेट प्रूफ' एक दूसरे यूजर ने कमेंट किया, 'बिल्ड क्वालिटी बढ़ाओ' एक अन्य यूजर ने चुटकी लेते हुए कमेंट किया, 'यही कारण है कि हमें दुकानों में छुट्टे नहीं मिल रहे हैं...'
ये भी पढ़ें: हिल स्टेशन में गिरी बर्फ से महिला ने बनाई आइसक्रीम...
Source: IOCL























