Video: सड़क किनारे फुटपाथ पर खड़ा था बुजुर्ग शख्स, अचानक तेज रफ्तार गाड़ी आई और फिर..
Shocking Video: वायरल हो रहे इस शॉकिंग वीडियो में एक तेज रफ्तार बेकाबू एसयूवी को एक बुजुर्ग शख्स को लगभग टक्कर मारते हुए देखा गया है, जिसके बाद गाड़ी के परखरचे उड़ जाते हैं.

Trending Accident Video: कई बार कई लोगों का भाग्य इतना ज्यादा अच्छा होता है कि उनको बड़ी से बड़ी दुर्घटनाओं में चमत्कारी तौर पर बचते हुए देखा गया है. ऐसी ही कुछ घटनाओं के वीडियो जब सोशल मीडिया पर अपलोड किए जाते हैं तो लोगों के आश्चर्य का ठिकाना नहीं रहता है. ऐसा ही एक वीडियो एक तेज रफ्तार कार का भी वायरल हुआ है, जिसने एक बुजुर्ग को लगभग कुचल ही दिया था, लेकिन वो फिर भी बाल-बाल बच जाते हैं. इस चौंका देने वाली क्लिप ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है.
ऐसा कहा जाता है कि "जाको राखे साइयां मार सके न कोय..." ऐसा ही कुछ इस वायरल हो रहे वीडियो (Viral Video) में भी देखने को मिला. वीडियो में सड़क किनारे, फुटपाथ पर एक बुजुर्ग शख्स खड़ा हुआ दिखाई दे रहा है और तभी वहां अचानक एक तेज रफ्तार गाड़ी आती उसको दिखाई देती है. वो अपना सिर विपरीत दिशा में घुमा लेता है क्योंकि उस पर तेज हेडलाइट्स की रोशनी आकर पड़ती है. क्लिप में एक बेकाबू एसयूवी तेज रफ्तार से उस बुजुर्ग शख्स की ओर आती है, लेकिन बुजुर्ग शख्स इस टक्कर में कुचला जाता अगर एक उठे हुए कंक्रीट प्लेटफॉर्म से ये कार न टकरा जाती... ये वीडियो देखकर किसी के भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे.
वीडियो देखिए:
The Flip Flop is Safe pic.twitter.com/G2rKEqqYyH
— Top Videos (@TopVideosOnly) March 29, 2023
बाल बाल बची बुजुर्ग की जान
वीडियो में आगे आपने देखा कि ये कार जोरदार टक्कर के बाद ऊपर फेंकी जाती है और लगभग 40 डिग्री के एंगल और घूम जाती है. इस बेजान गाड़ी का आगे से सत्यानाश हो जाता है, लेकिन शुक्र है कि एक बुजुर्ग शख्स की जान जाते जाते बच जाती है. गाड़ी का साइड एयरबैग फूल गया, जिससे गाड़ी के ड्राइवर को भी कोई नुकसान नहीं पहुंचा.
एक्सीडेंट वीडियो वायरल है..
एक्सीडेंट के इस भयानक वीडियो (Accident Video) को ट्विटर पर Top Videos @TopVideosOnly ने शेयर किया है. वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है कि, “फ्लिप फ्लॉप इज सेफ” इस वीडियो को शेयर किए जाने के बाद से अब तक लाखों व्यूज मिल चुके हैं. वीडियो में आपने देखा कि सड़क किनारे बने फुटपाथ पर भी कैसे मौत बनकर आई ये कार इस बुजुर्ग शख्स को छू कर निकल गई और ये शख्स बाल बच गया. वीडियो से ये सबक मिलता है कि सड़क पर हमेशा बहुत सावधान रहने की जरूरत है.
ये भी पढ़ें: OMG! इंसान के साइज का चमगादड़ देखा है कभी?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















