Dance Video: नॉर्वे डांस ग्रुप ने 'सौदा खरा-खरा' पर किया मजेदार डांस, वीडियो देखिए
Viral Video: बॉलीवुड फिल्म गुड न्यूज़ के गाने सौदा खरा-खरा पर विदेशी डांस ग्रुप ने अपने मजेदार डांस मूव्स दिखाए हैं, जो इंटरनेट पर वायरल हो गया है.

Trending Dance Video: आपको नॉर्वे डांस ग्रुप (Norway Dance Group) तो याद ही होगा, जो एक शादी में काला चश्मा गाने पर डांस करके रातों रात इंटरनेट सनसनी बन गया था. यही डांस ग्रुप आजकल फिर अपने नए-नए डांस वीडियो के साथ सोशल मीडिया पर छाया हुआ है.
वीडियो में सूट पहने विदेशियों को फिल्म गुड न्यूज (Good News) के गाने "सौदा खरा-खरा" पर दिल खोलकर नाचते हुए दिखाया गया है. उन्होंने शुरुआत में म्यूजिक के साथ कुछ मजेदार डांस स्टेप्स (Funny Dance Steps) भी किए जो आपको बहुत हंसाएंगे भी.
वीडियो देखिए:
View this post on Instagram
विदेशियों का डांस है हिट
वीडियो को द क्विक स्टाइल नाम के नॉर्वेजियन डांस ग्रुप (Norwegian dance group) के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज द्वारा साझा किया गया है. इस पेज के 1.6 मिलियन से अधिक इंस्टाग्राम फॉलोअर्स हैं. ये डांस ग्रुप अक्सर अपने अलग अलग डांस फॉर्म के साथ अपने वीडियो शेयर करता रहता है.
साल 2019 में आई फिल्म गुड न्यूज के गाने "सौदा खरा खरा" पर थिरकते इस विदेशी डांस ग्रुप (Videshi Dance Group) को देखना काफी दिलचस्प है. इस गाने को अक्षय कुमार, करीना कपूर खान, दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी पर फिल्माया गया था. इस गाने को दिलजीत दोसांझ, सुखबीर और ध्वनि भानुशाली ने अपनी आवाज दी है.
ये भी पढ़ें:
काला चश्मा डांस ट्रेंड पर Kili Paul ने लगाया कॉमेडी का तड़का, Video देखिए
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























