शादी का जश्न मनाने ऊंची चट्टान से कूदे कपल, ऐसे किया प्यार को सेलिब्रेट कि सांसें थम जाएगी-VIDEO
Viral Video: कपल के साथ-साथ उनके रिश्तेदार भी ऊंची चट्टान से छलांग लगाकर स्काइडाइविंग करते हैं. इस दौरान उनके साथ सारे सेफ्टी इक्विपमेंट थे. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है.

Viral Video: लोग अपनी शादी का जश्न मनाने के लिए दुनिया में अलग-अलग जगहों पर जाते हैं. इस जश्न को यादगार बनाने के लिए लोग बेहतर डेस्टिनेशन चूज करते हैं. कई लोग ऐसे समय में अपना समय पहाड़ के बीच वादियों में गुजारते हैं. इन दिनों के ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर आपकी सांसे थम जाएगी. दरअसल, एक न्यू मैरिड कपल ने जश्न मनाते हुए ऊंचे पहाड़ से छलांग लगा दी. यह वीडियो काफी डरावना है.
ऊंचे चट्टान से रिश्तेदार संग कपल ने लगाई छलांग
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में नजर आ रहा है कि कपल के साथ-साथ उनके रिश्तेदार भी ऊंची चट्टान से छलांग लगा रहे हैं. दरअसल ये कपल अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए ऊंची चट्टान से स्काइडाइविंग करते हैं. इस दौरान कपल और उनके रिश्तेदार ने सेफ्टी इक्विपमेंट के साथ मस्ती करते हुए स्काइडाइविंग की. इस वीडियो को बहुत ही शानदार तरीके से शूट भी किया गया है, जिसमें लोग एक-दूसरे का हाथ पकड़ ऊंचे चट्टान से छलांग लगाते नजर आ रहे हैं. वीडियो में नजर आ रहा है कि कपल कैमरे को हाइ बोलकर ऊंची चट्टान से छलांग लगाते हैं.
View this post on Instagram
यूजर्स खूब पसंद कर रहे यह वीडियो
इस वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा गया, 'सच्चा प्यार कितना खूबसूरत होता है. अपने सबसे अच्छे दोस्त को प्यार और खुश देखना कितना खूबसूरत है'. इसके साथ ही लिखा गया, 'यह उड़ान हमें याद दिलाता है कि साहस के बाद भी जीवन है'. इस वीडियो को 10 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं.
अधिकतर यूजर्स इस वीडियो को देखकर कपल की तारीफ कर रहे हैं. नवविवाहित कपल का इस तरह से यादगार स्टंट करते हुए वीडियो शूट करना बहुत ही साहस का काम है. अमूमन आपने नवविवाहित कपल को पहाड़ों पर समय गुजारते देखा होगा, इस तरह के ऊंचे चट्टान से छलांग लगाकर कपल को सेलिब्रेट करना नहीं देखा होगा.
ये भी पढ़ें: Viral Video: बाइक पर घास लादकर योग के पोज में ड्राइविंग कर रहा शख्स, लोग बोले- नासा के मानव मिशन पायलट
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















