Valentine's Day पर Nagaland के मंत्री तेमजेन इम्ना अलॉन्ग ने शेयर किया फनी पोस्ट...यहां देखिए
Viral Post: वैलेंटाइन डे के मौके पर नागालैंड के मंत्री तेमजेन इम्ना अलॉन्ग ने सभी 'सिंगल्स' के लिए एक संदेश लिखा है, जो काफी दिलचस्प है.

Trending Nagalang Minister Post: नगालैंड के मंत्री तेमजेन इम्ना अलॉन्ग अपने चुटीले अंदाज के लिए लोगों के बीच काफी पॉपुलर हैं. गंभीर मुद्दों पर बात करने के अलावा छोटी आंख वाले मंत्री अक्सर काफी दिलचस्प और फनी पोस्ट भी सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं. छोटी आंख के फायदे गिनाने से लेकर सलमान खान की शादी वाले ट्वीट और अपने डांस से नागालैंड के मंत्री ने लोगों का दिल हमेशा जीता है. अब इन्होंने वेलेंटाइन डे पर यानी 14 फरवरी के दिन एक मजाकिया पोस्ट शेयर किया है और सभी सिंगल्स को इसके जरिए एक संदेश भी दिया है.
नगालैंड के मंत्री तेमजेन इम्ना अलॉन्ग (Temjen Imna Along) ने अपनी बात कहने के लिए ट्विटर का सहारा लिया. अपनी एक सिंगल फोटो शेयर करते हुए उन्होंने सभी 'सिंगल्स' को एक मजाकिया संदेश दिया है, जिसने नेटिज़न्स का ध्यान फिर से अपनी ओर खींच लिया है. छोटी आंख वाले मंत्री का ये ट्वीट आपके चेहरे पर मुस्कान लाने में जरूर कामयाब होगा.
ट्वीट देखिए:
Freedom is a gift not meant for everyone.
— Temjen Imna Along (@AlongImna) February 14, 2023
Let us cherish our day. Heil Singles! pic.twitter.com/4icAaRZNPv
नागालैंड के मंत्री का फनी पोस्ट हुआ वायरल
आपने देखा कि नागालैंड के मंत्री तेमजेन इम्ना ने ट्विटर पर अपनी एक बढ़िया फोटो शेयर करते हुए लिखा है कि, "स्वतंत्रता एक उपहार है जो हर किसी के लिए नहीं है. आइए हम अपने दिन को संजोएं..हील सिंगल! अपनी फोटो में नागालैंड के मंत्री हाथ बांधकर कैमरे से दूर देखते हुए नजर आ रहे हैं. 42 साल के मंत्री जी अभी अविवाहित हैं और अक्सर इस बात पर भी सोशल मीडिया पर चुटकी लेते रहते हैं. दो बार तो शादी.कॉम के सीईओ अनुपम मित्तल भी छोटी आंख वाले मंत्री की दुल्हनिया ढूंढने की पेशकश सोशल मीडिया कर चुके हैं.
ये भी पढ़ें: 'दिन शगना दा' पर दोस्तों ने की मजेदार जुगलबंदी, कोई बना दुल्हनिया तो किसी ने पीटे बर्तन
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















