'हम जाम में फंसे हैं, हमें भी ले चलो...' मुकेश अंबानी के महाकुंभ पहुंचते ही लोगों का छलका दर्द, पूछा- क्या ये नहीं है VIP कल्चर?
Viral Video: देश के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी भी कुंभ पहुंच चुके हैं, जिनका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसके बाद यूजर्स ने शासन प्रशासन पर जमकर हमला बोला है.

Trending Video: प्रयागराज में महाकुंभ की शुरुआत हुए करीब 28 दिन बीत चुके हैं. इस दौरान सरकार दावा कर रही है कि अब तक 40 करोड़ से ज्यादा लोग संगम में आस्था की डुबकी लगा चुके हैं. लेकिन पिछले दिनों कुंभ से भगदड़ की जो खबरें सामने आई उसने शासन और प्रशासन दोनों अपने निशाने पर लिया. इसके बावजूद भी कुंभ में अव्यवस्थाओं का जो आलम है वो किसी से छिपा नहीं है. ऐसे में कुंभ में वीवीआईपी कल्चर को लेकर भी लगातार उंगलियां उठ रही हैं. सोशल मीडिया पर लोग तमाम तरह के सवाल सरकार से कर रहे हैं. इसी बीच देश के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी भी कुंभ पहुंच चुके हैं, जिनका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसके बाद यूजर्स ने शासन प्रशासन पर जमकर हमला बोला है.
कुंभ पहुंचे मुकेश अंबानी
न्यूज एजेंसी एएनआई ने हाल ही में एक वीडियो जारी किया, जिसमें मुकेश अंबानी अपने छोटे बेटे अनंत अंबानी के साथ प्रयागराज पहुंचे हैं. जहां एक ओर मुकेश अंबानी के साथ फुल सिक्योरिटी है तो वहीं बड़ी बड़ी कारों का काफिला भी मुकेश अंबानी को लेने हेलीपैड पर पहुंचा है. जिसके बाद मुकेश अंबानी बेटे अनंत अंबानी के साथ बैठकर हेलीपैड से रवाना होते हुए दिखाया गया है. अब मुकेश अंबानी के कुंभ पहुंचने पर यूजर्स ने सवाल खड़े करने शुरू कर दिए हैं. लोगों में वीवीआईपी कल्चर को लेकर गुस्सा है, और उनका कहना है कि 300 किमी का जाम क्या केवल जनता के लिए है.
#WATCH | Reliance Industries chairman Mukesh Ambani along with his son Anant Ambani arrives in Prayagraj to attend Mahakumbh pic.twitter.com/NauwYt5voy
— ANI (@ANI) February 11, 2025
कुंभ में लगा है महाजाम, प्रशासन कर रहा अलग दावे
आपको बता दें कि लोग 3-3 दिनों से जाम में बुरी तरह से भूखे प्यासे फंसे हुए हैं, लेकिन उनके लिए कोई व्यवस्था होना तो दूर इस बारे में सोशल मीडिया के अलावा कोई बात तक नहीं कर रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में दिखाया गया है कि हाईवे पर एक पुलिस अधिकारी खड़े होकर राहगीरों से रिक्वेस्ट कर रहा है. इस दौरान राहगीरों को घर वापस लौटने को कहा जा रहा है. उनसे दोबारा विचार करने को कहकर घर वापस लौटाया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: कश्मीर में भारी बर्फबारी के बीच भी फर्राटा भरेगी वंदे भारत एक्सप्रेस, शीशे पर लगाई गई ये खास चीज
यूजर्स ने पूछे सवाल
वीडियो के वायरल होने के बाद इसे हजारों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...अंबानी जी आपने 300 किमी का लंबा जाम कैसे पार किया इतनी जल्दी. एक और यूजर ने लिखा...पूरा कुंभ वीवीआईपी कल्चर की भेंट चढ़ चुका है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...अंबानी जी, हमें भी ले चलो, हम तीन दिन से जाम में फंसे हुए हैं.
यह भी पढ़ें: फिल्मों में रोल दिलाने के नाम पर भी स्कैमर्स बना रहे शिकार, जानें इनके झांसे से कैसे बचें
Source: IOCL






















