मां और बेटे ने पार कर दीं सारी हदें, कपल जैसी हरकतें करने वाले वीडियो को देखते ही यूजर्स ने लगा दी क्लास
हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को देखकर आपकी नजरें शर्म से झुक जाएंगी. क्योंकि इस वीडियो में मां और बेटे ने ऐसा कारनामा किया है कि उन्हें वीडियो के कमेंट सेक्शन को बंद करना पड़ गया है.

Trending Video: कहते हैं दुनिया में मियां बीवी के बाद अगर कोई पवित्र रिश्ता है तो वो है एक मां से अपनी औलाद का. एक मां अपने बेटे से जिस कदर चाहे मुहब्बत लुटा सकती है. अपनी औलाद पर मां का पूरा हक होता है. लेकिन अगर ये मोहब्बत अश्लीलता और फूहड़ता में बदल जाए तो क्या हो? जाहिर है, आंखों से जहन्नम देखने वाला नजारा होगा क्योंकि मां-बेटे जैसे पवित्र रिश्ते में अश्लीलता की कहीं से कहीं तक कोई जगह बनती ही नहीं है और न ही कोई इस बारे में सोच भी सकता है. लेकिन हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को देखकर आपकी नजरें शर्म से झुक जाएंगी. क्योंकि इस वीडियो में मां और बेटे ने ऐसा कारनामा कर दिखाया है कि उन्हें वीडियो के कमेंट सेक्शन को बंद करना पड़ गया है.
मां बेटे के रिश्ते को तार तार करता वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो को देखने के बाद आपका खून खौल उठेगा, मुमकिन है कि आप शर्म से पानी पानी भी हो जाएं. लेकिन इस वीडियो को बनाने वाले क्रिएटर्स को न लाज आई न शर्म. जी हां, वेस्टर्न ड्रेस पहनकर हाथ में गुलाब लिए जो कपल वॉक इस महिला को अपने पति के साथ करना था, लाइक्स और व्यूज पाने के लिए इस महिला ने अपने बेटे के साथ ये हरकत कर डाली. फिर क्या था, सोशल मीडिया पर यूजर्स ने ऐसी क्लास लगाई कि इन लोगों को अपना कमेंट बॉक्स ही बंद करना पड़ गया.
View this post on Instagram
लाइक और व्यूज के लिए फैलाई अश्लीलता!
सोशल मीडिया पर आपने कई तरह की फूहड़ता फैलाते और अश्लीलता करते लोगों को देखा होगा, लेकिन लाइक और व्यूज के लिए अब लोग मां और बेटे जैसे पवित्र रिश्ते तक की भेंट अश्लीलता को चढ़ा रहे हैं. ये पहला मौका नहीं है जब इस तरह का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ हो. इससे पहले भी एक महिला अपने बेटे के साथ किस करते हुए वायरल हुई थी, जिसके बाद यूजर्स ने उन्हें काफी हड़काया था.
यह भी पढ़ें: स्पैम कॉल समझकर काटता रहा शख्स! एक महीने बाद सच्चाई पता चली तो दीवार पर दे मारा सिर
यूजर्स ने लगाई क्लास
वीडियो को santoormomrachna नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह की प्रतिक्रियाएं देते दिखे. लोगों ने पेज के दूसरे वीडियो पर जाकर इन लोगों को हड़काना शुरू कर दिया. एक यूजर ने लिखा...लाइक और व्यूज के लिए कितना गिरना बाकी और रह गया है. एक और यूजर ने लिखा...ये किस तरह का फूहड़पना है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...इनका पेज ही इंस्टाग्राम को बंद कर देना चाहिए.
यह भी पढ़ें: रुई और सफेद रेत से बना स्नो विलेज देख लगी पर्यटकों की भीड़, पोल खुलने पर हुआ जमकर बवाल, देखें वीडियो
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























