Video: बिल्ली को अपनी मां समझकर लिपट गया बंदर, आगे जो हुआ वो आपका दिल जीत लेगा
Viral Video: बंदर का बच्चा यह सोचकर बिल्ली से लिपट जाता है कि यह उसकी माँ है. इस क्यूट वायरल वीडियो को शेयर किए जाने के बाद से अब तक 8 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

Trending Cat Monkey Video: सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसी विचित्र चीजें देखने को मिल जाती हैं, जो यूजर्स के होश उड़ाने के साथ ही साथ उनका दिल भी जीत लेती है. जब हम जानवरों से जुड़े वीडियो देखते हैं तो उनके कई अविश्वसनीय और अद्भुत रिश्ते भी देखने को मिल जाते हैं जैसे कुत्ता और बिल्ली अच्छे दोस्त हैं या एक बिल्ली, इंसानी बच्चे की देखभाल कर रही है. ऐसा ही एक दिलचस्प रिश्ते को दिखाने वाला वीडियो, सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें बिल्ली को बंदर के बच्चे की देखभाल करते हुए पाया गया है.
वायरल वीडियो (Viral Video) में बिल्ली और बंदर के बच्चे की बॉन्डिंग को दिखाया गया है. वीडियो में एक बंदर का बच्चा बिल्ली के पेट से ऐसे लिपट जाता है जैसे कि वह उसकी मां हो. मजेदार बात ये है कि बिल्ली को भी इस बात से कोई फर्क पड़ता नजर नहीं आता है बल्कि वो खुद उसको लेकर ऐसे घूम रही है जैसे वो उसी का बच्चा हो. इन दोनों के इस क्यूट और अनोखे रिश्ते को देखकर आपका भी दिन बन जाएगा.
वीडियो देखिए:
Cat and a little monkey.. 😊 pic.twitter.com/qBCw9aPCtY
— Buitengebieden (@buitengebieden) January 31, 2023
वायरल है बंदर और बिल्ली का वीडियो
वीडियो में आपने देखा कि एक बंदर का बच्चा एक बिल्ली को अपनी मां समझ बैठता है और उससे लिपटकर घूमता रहता है. बिल्ली और बंदर के इस वीडियो को ट्विटर पर @buitengebieden ने शेयर किया है जिसके 2 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स है और ये अक्सर ऐसे दिलचस्प वीडियो अपने फैंस के साथ शेयर करता रहता है. वीडियो के साथ दिए गए कैप्शन में लिखा है कि, “बिल्ली और एक छोटा बंदर..” इस वीडियो के लगातार बढ़ते व्यूज, लाइक्स और कमेंट की बाढ़ ये साबित करते हैं कि ये वायरल वीडियो (Viral Video) यूजर्स को कितना पसंद आ रहा है.
ये भी पढ़ें:
इंसान का सबसे अच्छा दोस्त होता है कुत्ता..इस Video ने ये बात एक बार फिर साबित कर दी
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















