कभी देखी है ऐसी दोस्ती? जब बंदर ने बिल्ली की पीठ पर बैठकर की सवारी, देखिए ये क्यूट Video
Viral Video: वायरल हो रहे इस मजेदार वीडियो में आप देखेंगे कि एक छोटा बंदर, बिल्ली की पीठ पर बैठकर सवारी करता नजर आ रहा है. इंटरनेट यूजर्स ने इसे "बेस्ट टैक्सी सर्विस' बताया है.

Trending Cat Monkey Video: इंटरनेट पर जानवरों के वीडियो बड़ी तेजी से वायरल होते हैं क्योंकि इनकी मासूम हरकतें और दिल छू लेने वाली शरारतें, यूजर्स का भरपूर मनोरंजन करते हैं. ऐसा ही एक वीडियो एक बिल्ली और एक छोटे बंदर का वायरल हुआ है, जिनको सड़क पर घूमते हुए दिखाया गया है, जिसमें बंदर ने बिल्ली की पीठ को कसकर पकड़ रखा है.
वायरल हो रहे इस वीडियो (Viral Video) में आप बिल्ली और बंदर की अटूट दोस्ती को देखेंगे. वीडियो में एक बिल्ली पर बैठकर बंदर को सवारी करते हुए देखा गया है. वीडियो में दोनों को सड़क पर घूमते हुए दिखाया गया है, जिसमें बंदर ने बिल्ली की पीठ को कसकर पकड़ रखा है ताकि वो गिरने न पाए. वीडियो में ये दोनों एक दूसरे की कंपनी को एंजॉय करते हुए नजर आ रहे हैं.
वीडियो देखिए:
Taking a free ride.. 😅 pic.twitter.com/bsAup55ZLl
— Buitengebieden (@buitengebieden) November 13, 2022
इस दिलचस्प वीडियो को बुइटेन्गेबिडेन नाम की आईडी से ट्विटर पर साझा किया गया है, जिसके साथ दिए गए कैप्शन में लिखा है कि, ''फ्री राइड लेना'' ट्विटर पर इस पेज के 1.8 मिलियन फॉलोअर्स हैं जो बेसब्री से इस पर नए वीडियो अपलोड किए जाने का इंतजार करते रहते हैं.
बिल्ली-बंदर की दोस्ती हुई हिट
बिल्ली और बंदर की इस प्यारी दोस्ती को दिखाने वाले इस वीडियो ने लोगों का दिल जीत लिया है. यूजर्स इस वीडियो को बार-बार देखना पसंद कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को 14 नवंबर को शेयर किया गया था और बड़ी जल्दी इस वीडियो को 1 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है. वहीं वीडियो को 6800 से अधिक बार रीट्वीट किया गया है जिसकी वजह से ये तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
ये भी पढ़ें:
भगवान गणेश की भक्ति में लीन दिखा कुत्ता, Video देख चकित हुए लोग
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























