Kashmir Fashion Show: कश्मीर की बर्फीली वादियों में लड़कियों ने बिकिनी पहनकर किया रैंप वॉक, खूब वायरल हो रहा वीडियो
Kashmir Fashion Show: भारी बर्फ के बीच इस रैंप वॉक के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगे और कश्मीर के लोग इसका विरोध कर रहे हैं. विवाद के बाद कंपनी भी बैकफुट पर है.

Kashmir Fashion Show: जम्मू-कश्मीर को जन्नत या फिर धरती का स्वर्ग भी कहा जाता है. यही वजह है कि हर साल लाखों लोग यहां घूमने जाते हैं, साथ ही बर्फीली वादियों में जमकर फोटोशूट भी करवाते हैं. हालांकि कश्मीर में फिलहाल एक फोटोशूट की काफी चर्चा है और इसे लेकर खूब बवाल हो रहा है. दरअसल कपड़ों के एक ब्रांड की तरफ से गुलमर्ग में एक फोटोशूट रखा गया था, जिसमें कई मॉडल बुलाई गई थीं. इस दौरान इन मॉडल्स ने कंपनी के कपड़े के पहनकर रैंपवॉक किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
कश्मीरी लोगों ने किया विरोध
दरअसल इस ब्रांड के लिए रैंप वॉक करने वालीं मॉडल्स ने बिकिनी और छोटे कपड़े पहनकर ये पूरा फैशन शो किया. भारी बर्फ के बीच इस रैंप वॉक के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगे और कश्मीर के लोग इसका विरोध करने लगे. स्थानीय लोगों की तरफ से कश्मीर में इस तरह के फोटोशूट का विरोध शुरू हुआ और फिर जमकर बवाल हो गया. स्थानीय लोगों का कहना है कि रमजान के पाक महीने में इस तरह की हरकत सही नहीं है और इस पर रोक लगाई जानी चाहिए.
कंपनी ने हटाया पोस्ट
विवाद के बाद एली इंडिया नाम की इस कंपनी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से इस फैशन शो के वीडियो हटा दिए हैं. वहीं इस मामले में लोगों के गुस्से और नाराजगी को देखते हुए सीएम उमर अब्दुल्ला ने भी जांच के आदेश दे दिए हैं. बता दें कि ये लग्जरी ब्रांड अपनी 15वीं एनिवर्सरी के मौके पर ये फोटोशूट करवा रही थी. कंपनी की तरफ से गुलमर्ग की खूबसूरत वादियों को एक लोकेशन के तौर पर चुना गया. हालांकि विवाद के बाद फिलहाल कंपनी बैकफुट पर नजर आ रही है.
Seems the Fashion Show in Kashmir organised signalling normalcy returning to state is not happening. ON ONE HAND @SaudiMOH is reforming and on the other the situation in the valley is in reverse gear pic.twitter.com/0dF0FVlSwG
— Umesh Kumar Agarwal (@ukagarwal) March 10, 2025
यूजर्स ने उठाए सवाल
अब सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद यूजर्स इस वीडियो को लेकर सवाल उठा रहे हैं. कुछ यूजर्स का कहना है कि इसमें गलत क्या है? दुनियाभर के देशों में ऐसे फोटोशूट होते हैं और इसी तरह की लोकेशन पर इन्हें किया जाता है. वहीं कुछ लोग इसे शर्मनाक बता रहे हैं और कह रहे हैं कि कश्मीर जैसी जगहों पर ये सब नहीं होना चाहिए.
ये भी पढ़ें - 'फिर धोखा मत खाना चहल भाई...' मिस्ट्री गर्ल के साथ दिखे युजवेंद्र चहल तो सोशल मीडिया पर मजेदार मीम हुए वायरल
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















