पिरामिड के ऊपर से ड्रोन उड़ा रहा था शख्स, तभी दिखा कुछ ऐसा कि उड़ गए होश, देखें वीडियो
मार्शल मोशर, जो एक एडवेंचर एथलीट हैं और दुनियाभर में सफर करते हैं. हाल ही में 14 अक्टूबर को वो पिरामिड के ऊपर से अपना पैरामोटर उड़ा रहे थे कि उन्हें कुछ ऐसा दिखाई दिया कि वह चौंक गए.
Trending Video: पिरामिड लोग अक्सर घूमने जाया करते हैं. कई बार पिरामिड और इस जैसी एतिहासिक धरोहरों पर लोगों को कुछ ऐसा दिखता है कि वो इस पर यकीन ही नहीं कर पाते. ऐसा ही कुछ हुआ मार्शल मोशर के साथ, जो पेशे से एक एडवेंचर एथलीट हैं और दुनियाभर में सफर करते हैं. हाल ही में 14 अक्टूबर को वो पिरामिड के ऊपर से अपना पैरामोटर उड़ा रहे थे कि उन्हें कुछ ऐसा दिखाई दिया कि वो बुरी तरह से चौंक गए. इसका वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया पर भी शेयर किया जो अब लोगों के बीच जमकर वायरल हो रहा है.
पिरामिड के ऊपर दिखा अद्भुत नजारा
दुनियाभर के सात अजूबों में से एक के ऊपर पैरामोटर उड़ाते हुए कई बार लोगों को वो दिख जाता है जिसकी उन्हें उम्मीद भी नहीं होती है. हाल ही में मार्शल मोटर जब काहिरा के बाहरी इलाके में स्थित गीजा पिरामिड कॉम्प्लेक्स के ऊपर पैरामोटर उड़ा रहे थे तो उन्होंने गीजा के 138.5 मीटर ऊंचे महान पिरामिड के ऊपर से एक आवारा कुत्ते को पक्षियों पर भौंकते हुए देखा. यह एक आवारा कुत्ता था जो पिरामिड के टॉप पर पहुंच गया था. इसका वीडियो बनाकर मार्शल मोशर ने सोशल मीडिया पर शेयर किया जो देखते ही देखते वायरल हो गया.
मोशर ने अपने वायरल वीडियो के बाद एक और क्लिप जारी की, इस बार पिरामिड के नीचे से शूट की गई. इसमें कुत्ते और उसके साथी दोनों को दिखाया गया है, और मानव ग्लोबट्रॉटर ने बताया कि गीजा एरिया में कई आवारा कुत्ते हैं और वे अक्सर पिरामिड पर चढ़ते-उतरते हैं, ऐसा कुछ जो हम इंसानों को करने से मना किया जाता है.
This dog was spotted barking at birds on top of the Great Pyramid of Giza. If he peed up there, it's his now. 13/10 pic.twitter.com/sRODQ1WKtK
— WeRateDogs (@dog_rates) October 17, 2024
यह भी पढ़ें: मेट्रो स्टेशन पर ही पेशाब करने लगा शख्स, हैरान करने वाला वीडियो आया सामने
इंसानों के चढ़ने पर है प्रतिबंध
गौरतलब है कि एक वक्त तक पर्यटकों को प्राचीन पिरामिडों पर चढ़ने की इजाजत थी, लेकिन मिस्र ने इस प्रथा पर प्रतिबंध लगा दिया और अब ऐसा करने वालों को तीन साल तक की जेल हो सकती है. जाहिर है कि यही नियम कुत्तों पर लागू नहीं होते हैं. इसके अलावा यह भी संभावना है कि पिरामिड के ऊपर कुत्तों के मल और मूत्र पाए जाएं, और हो सकता है कि पिरामिड पर कुत्तों ने बच्चे भी दे दिए हों. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है और यूजर्स इसे लेकर तरह तरह की प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें: फोन चलाते हुए रेलवे ट्रैक पर चढ़ गया शख्स, तेज रफ्तार ट्रेन से ऐसे बची जान
यूजर्स ने यूं किया रिएक्ट
वीडियो को @dog_rates नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक 1.1 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है, ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के कमेंट भी करते हुए दिखाई दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...कोई कुत्ता इस कुत्ते से ऊपर नहीं पहुंच सकता. एक और यूजर ने लिखा...डॉग ऑन द टॉप. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...अब यह अपने दोस्तों को जाकर बताएगा.
यह भी पढ़ें: घरवालों के आते ही लोहे के बक्से में छिप गया बॉयफ्रेंड, कुछ देर बाद खोलने पर उड़ गए सबके होश