Video: मैंटिस ने डॉग को रिझाने के लिए किया डांस, कुत्ते ने नहीं दिखाया कोई इंट्रेस्ट
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें एक मैंटिस को कुत्ते के सामने डांस करता देखा जा रहा है. अंदाजा लगाया जा रहा है कि वह उसे इंप्रेस करना चाह रहा है.

Mentis Dance Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर हमें ऐसे कई वीडियो देखने को मिलते रहते हैं, जिन्हें देख यूजर्स का दिन बन जाता है और वह उसे लूप में कई बार देखते नजर आते हैं. ऐसे वीडियो यूजर्स को काफी सुकून भी देते नजर आते हैं. हाल ही में ऐसा एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है.
वायरल हो रही इस क्लिप में एक मैंटिस को देखा जा रहा है, जो कुत्ते के सामने खड़े होकर अजीबोगरीब अंदाज में डांस कर रहा है. मैंटिस आमतौर पर घास खाने वाला एक प्रकार का कीड़ा होता है. जिसकी कुछ प्रजातियों काफी खतरनाक भी होती हैं. फिलहाल वीडियो में दिखाई दे रहे मैंटिस को कुत्ते के सामने डांस करता देख यूजर्स काफी प्रभावित नजर आ रहे हैं.
Dog is not impressed.. 😂 pic.twitter.com/YOFZuy8gcp
— Buitengebieden (@buitengebieden) September 17, 2022
कुत्ते को रिझाने की कोशिश करता दिखा मैंटिस
वीडियो में मैंटिस को कुत्ते के सामने डांस करता देख, ऐसा लग रहा है जैसे वह उस कुत्ते को इंप्रेस करने के लिए ऐसा कर रहा हो. वहीं इस दौरान कुत्ता शांति से बैठा सिर्फ मैंटिस का डांस देख रहा होता है. इस दौरान मैंटिस अपनी अगली दो टांगों को उठाकर अलग-अलग मुद्रा बना कर और पिछली टांगों को दांए और बांए हिलाते हुए डांस करता है.
वीडियो हुआ वायरल
फिलहाल इस दौरान देखा जा रहा है कि कुत्ता (Dog) उस मैंटिस (Mantis) के डांस से कुछ खास इंप्रेस नहीं हुआ है. ऐसे में उसके रिएक्शन यूजर्स को काफी पसंद आ रहे हैं. वीडियो को सोशल मीडिया (Social Media) पर Buitengebieden नाम के ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया है. खबर लिखे जाने तक तकरीबन 1.7 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं और 66 हजार से ज्यादा यूजर्स ने इसे लाइक किया है.
इसे भी पढ़ेंः
Viral News: एलन मस्क की पूर्व प्रेमिका ने नीलाम की प्यार की निशानियां, एक ही झटके में बनी करोड़पति
Video: एक ही पल में कबाड़ हुई चमचमाती ड्रीम बाइक, दिल तोड़ देगा वीडियो
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















