पोते के साथ जा रहे शख्स को दो सांड ने पटका, वायरल हो रहा खौफनाक वीडियो
Bull Attacked Viral Video: अक्सर ऐसे वीडियो वायरल होते हुए दिख जाते हैं. जिन्हें देख के लोग डर जाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है जिसमें दादा-पोते पर 2 सांड ने मिलकर अटैक कर दिया.

Bull Attacked Viral Video: सोशल मीडिया पर रोज़ाना ऐसे अनगिनत वीडियो वायरल होते रहते हैं. जो लोगों का ध्यान तुरंत खींच लेते हैं. कुछ वीडियो मज़ेदार होते हैं तो कुछ डराने वाले, और कई बार इनमें ऐसे सीन देखने को मिल जाते हैं जिन्हें देखकर यकीन करना मुश्किल हो जाता है. इन दिनों भी एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है.
जिसने हर किसी को हैरान कर दिया है. सड़क पर जा रहे एक शख्स और उसके पोते को पर अचानक से दो सांड हमला कर देते हैं. लोग इसे वीडियो को देखकर कर लोग काफी सहम गए हैं. सोशल मीडिया पर वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. लोगों की भी इस बहुत सी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं.
दादा-पोते पर दो सांड ने किया हमला
वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स अपने पोते के साथ सड़क पर खड़ा है. तभी सामने से आया सांड उन्हें पीछे की ओर धकेल देता है और दोनों जमीन पर गिर पड़ते हैं. इसी दौरान पीछे से दूसरा सांड भी आ जाता है और दोनों मिलकर दादा-पोते पर हमला कर देते हैं.
यह भी पढ़ें: कहां फंस गई दीदी आप! एक लट्ठ पड़ते ही तिलमिला गई महिला, पुलिस ने यूं उतारा प्रदर्शन का भूत- वीडियो वायरल
यह नजारा इतना खतरनाक है कि देखने वाला कोई भी डर जाए. थोड़ी देर बाद बच्चा किसी तरह उठकर भाग निकलता है. तभी आसपास मौजूद लोग पहुंचते हैं और सांड को खदेड़ देते हैं. यह पूरा वाकया कैमरे में कैद हो जाता है. अब सोशल मीडिया पर इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. लोगों की इस खतरनाक वीडियो को देखकर काफी प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं.
A bull attacked on a Man and his Grandson, Lucknow Up
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) September 8, 2025
pic.twitter.com/7ymkhy08E0
लोग दे रहे हैं प्रतिक्रियाएं
वायरल हो रहे इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर @gharkekalesh नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है.वायरल हो रहा यह वीडियो उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ का बताया जा रहा है. इस वीडियो को अब तक 65000 से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस पर बहुत से लोगों की कमेंट भी आ रहे हैं.
यह भी पढ़ें: नेपाल में दुम दबाकर भागे राजनेता! रास्ता नहीं मिला तो हेलीकॉप्टर पर रस्सी टांग लटके- वायरल हो रहा वीडियो
एक यूजर में कमेंट करते हुए लिखा है 'आवारा जानवरों पर नियंत्रण ज़रूरी है, हर बार पशु प्रेमियों का विरोध काम नहीं आएगा. इंसानी ज़िंदगी ज़्यादा ज़रूरी है.' एक और यूजर ने लिखा है 'सरकार को इसपे भी सोचना चाहिए, आए दिन ऐसी घटना सुनते रहते हैं.' एक और यूजर ने कमेंट क्या है ' बहुत दुखद नगर निगम को ट्रेसिंग और ट्रैकिंग करनी चाहिए.'
यह भी पढ़ें: पीछे धूं-धूं कर जल रही थी संसद, सामने खड़ा हो रील बनाते दिखा प्रदर्शनकारी- नेपाल का वीडियो देख चकरा जाएगा सिर
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















