नेपाल में दुम दबाकर भागे राजनेता! रास्ता नहीं मिला तो हेलीकॉप्टर पर रस्सी टांग लटके- वायरल हो रहा वीडियो
वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि नेपाल के राजनेता कैसे देश छोड़कर भाग रहे हैं. बताया जा रहा है कि प्रदर्शनकारियों के गुस्से और बढ़ते दबाव से बचने के लिए नेताओं को इस तरह सुरक्षित बाहर निकाला गया.

नेपाल इन दिनों जबरदस्त उथल-पुथल से गुजर रहा है. राजनीतिक अस्थिरता और लगातार हो रहे प्रदर्शनों के बीच सोशल मीडिया पर एक हैरान कर देने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि सेना का एक हेलीकॉप्टर सीधे एक घर की छत के ऊपर उड़ता हुआ आता है और बगैर लैंड किए ही सत्ता पक्ष के कुछ नेताओं को एयरलिफ्ट कर लेता है. ये वीडियो सामने आने के बाद अंदाजा लगाया जा सकता है कि नेपाल में हालात कितने बेकाबू हो चुके हैं.
प्रदर्शनकारियों से बचकर यूं भागे नेपाल के राजनेता!
वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि नेपाल के राजनेता कैसे देश छोड़कर भाग रहे हैं. बताया जा रहा है कि प्रदर्शनकारियों के गुस्से और बढ़ते दबाव से बचने के लिए नेताओं को इस तरह सुरक्षित बाहर निकाला गया. वीडियो में साफ दिख रहा है कि सेना का हेलीकॉप्टर जैसे ही नेताओं को लेकर उड़ान भरता है, आसपास के लोग शोर मचाते हैं और माहौल और भी तनावपूर्ण हो जाता है. नेपाल की राजनीति में इस घटना ने नई बहस छेड़ दी है. विद्रोही नेताओं के इस कदम के बाद जोर जोर से हूटिंग करने लगते हैं तो वहीं समर्थक इसे नेताओं की सुरक्षा से जुड़ा ज़रूरी कदम बता रहे हैं.
Politicians escaping the wrath of the people in Nepal pic.twitter.com/tia5JjkqmL
— jim Njue (@jimNjue_) September 10, 2025
यह भी पढ़ें: पतियों की कतार! एक बीवी, 15 पति पंजाब से इंग्लैंड तक का शॉकिंग वायरल ट्रैक
यूजर्स ने ले ली मौज, कुछ ने जताई चिंता
वीडियो को @jimNjue_ नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...नेताओं का अंत में यही हाल होता है. बेईमानी एक दिन इंसान को कुत्ता बना देती है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...बादशाहत या तानाशाही में जुल्म करना और आवाज दबाना गलत है. आपको बता दें कि नेपाल के पीएम ने इस्तीफा दे दिया है और बताया जा रहा है कि वो देश छोड़कर जा चुके हैं. अब नए पीएम पर चर्चा तेज हो गई है और सुशीला कार्की का नाम सबसे आगे है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























