Watch: एक हाथ से स्कूटी और एक हाथ से फोन चला रहा था शख्स, अचानक सामने रुकी बस और…
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक सड़क हादसे का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आप तेज रफ्तार स्कूटी को बस से टकराते हुए देख सकते हैं. इस हादसे की वजह है मोबाइल फोन की लत.

Scooty And Bus Accident: आज के समय में फोन (Phone) हमारे जीवन का एक जरूरी हिस्सा है. फोन ना हो तो काफी महत्वपूर्ण काम रुक जाते हैं. फोन ही है जिससे आज बहुत से काम आसान हो गए हैं, लेकिन फोन की लत (Mobile Phone Addiction) एक बुरी आदत है. हर समय फोन से चिपके रहना बिल्कुल भी ठीक नहीं है. कई बार फोन की लत ही इंसान को ले डूबती है. ऐसा ही कुछ एक शख्स के साथ हुआ.
सोशल मीडिया (Social Media) पर एक स्कूटी (Scooty) सवार शख्स का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. अगर इस शख्स को फोन की लत ना होती तो शायद आज ये सोशल मीडिया की सुर्खियों में ना होता. फोन की लत के कारण इस शख्स को काफी नुकसान पहुंचा है.
View this post on Instagram
बस से जा टकराई स्कूटी
वायरल हो रहे इस वीडियो (Viral Video) में आप देख सकते हैं कि स्कूटी तेज रफ्तार से आती है और सामने खड़ी बस (Bus) में पीछे से टक्कर मार देती है. हादसा (Accident) इतना भयंकर होता है कि स्कूटी के परखच्चे उड़े जाते हैं. वीडियो को देखकर इस बात का अंदाजा भी लगाया जा सकता है कि स्कूटी चला रहे शख्स को गंभीर चोटें आई होंगी
खतरनाक है फोन की लत
स्कूटी और बस के बीच हुए इस हादसे की मुख्य वजह है फोन. वीडियो में आप देख सकते हैं कि शख्स एक हाथ से फोन चला रहा था और एक हाथ से स्कूटी. जैसे ही बस रुकी तो वो ब्रेक नहीं लगा पाया, क्योंकि उसका ध्यान तो फोन में था. बस फिर क्या था, स्कूटी सीधा जाकर बस से टकरा गई.
वायरल हुआ वीडियो
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम (Instagram) पर nepal_yatra नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. वीडियो को हजारों व्यूज़ मिल चुके हैं और 11 हजार से अधिक लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Watch: बाइक पर लद्दाख घूम रहा ये कुत्ता, वायरल वीडियो में देखिए सुहाने सफर की एक झलक
ये भी पढ़ें- Viral: कीचड़ में बिंदास होकर खेल रहा कुत्ता, मज़ेदार है ये वीडियो
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















