Watch: आदमी ने Zoo में बंदर को दिखाया मैजिक ट्रिक, बंदर का रिएक्शन देख लोटपोट हो जायेंगे आप
Viral Video: वीडियो में आप देखेंगे कि एक आदमी चिड़ियाघर में वहां मौजूद एक बंदर को जादू की चाल (Magic Trick) दिखाता है जिसके बाद आए बंदर के रिएक्शन को देख आप हंस हंसकर पागल हो जायेंगे.

Man Showing Magic Trick To Monkey: ऐसा कम ही देखने को मिलता है कि कोई अपने मैजिक ट्रिक (Magic Trick) के हुनर को दिखाने के लिए दर्शक के रूप में बंदर (Monkey) को चुने. ऐसा ही एक वीडियो देखने को मिला है जिसमें एक आदमी चिड़ियाघर जाता है और उसने अपनी मैजिक ट्रिक दिखाने के लिए एक बंदर को दर्शक के रूप में चुनता है.
वायरल हो रहे इस वीडियो में एक आदमी को चिड़ियाघर में बंदर को मैजिक ट्रिक दिखाते हुए देखा जा सकता है. आपको ये देखकर हैरानी भी हो सकती है कि बंदर उस आदमी की मैजिक ट्रिक को बड़े ध्यानपूर्वक देख रहा होता है. जब वह आदमी अपनी ट्रिक दिखा लेता है तब ये बंदर पूरी बात को समझने में कुछ समय लगाता है और फिर वह ऐसी मजेदार प्रतिक्रिया करता है जिसे वीडियो में देखा जा सकता है.
वीडियो देखें:
View this post on Instagram
बंदर का रिएक्शन है मिलियन डॉलर का
आदमी का जादू दिखाना इस वीडियो का मुख्य आकर्षण नहीं है बल्कि इस बंदर का मैजिक ट्रिक होने के बाद आया रिएक्शन है. बंदर के इस मिलियन डॉलर रिएक्शन पर यूजर्स अपना दिल खो रहे हैं और खुद को ठहाके लगाकर हंसने से भी नहीं रोक पा रहे हैं. इस मजेदार वायरल वीडियो (Funny Viral Video) को अब तक 12 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है.
ये भी पढ़ें:
Funny Video: कुत्ते को बच्चों की तरह सोता देख छूटी यूजर्स की हंसी, देखिए ये मजेदार वीडियो
Watch: छोटी बच्ची का स्केटबोर्डिंग करने का अंदाज आपको दीवाना बना देगा, देखिए ये वीडियो
टॉप हेडलाइंस
