शादी समारोह में शख्स ने निकाली जहरीले सापों की बारात, स्टेज पर चढ़कर हवा में लहराने लगा, Video रोंगेट खड़े कर देगा
Snake Viral Video: शादी के स्टेज पर यह शख्स बेखौफ होकर सांपों के साथ करतब दिखाता नजर आ रहा है. यह शख्स अपने बैग में कई सांपों को भरकर लाता है और दोनों हाथों से उठाकर हवा में लहराने लगता है.

Viral Video: सांप को देखकर लोगों की हालत खराब होने लगती है. कई बार सोशल मीडिया पर खतरनाक सांपों के साथ स्टंट करने के कई वीडियो भी वायरल हो चुके हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों फिर से वायरल हो रहा है. दरअसल यहां शादी समारोह में एक शख्स अपने हाथों में कई जहरीले सांपों को लेकर स्टेज पर पहुंच जाता है. स्टेज पर यह शख्स बेखौफ होकर सांपों के साथ करतब दिखाता नजर आ रहा है. इससे पहले भी सांपों को सरेआम हाथों में लेकर हवा में लहराने के कई वीडियो वायरल हुए हैं. कई बार ऐसा करने के दौरान हादसे भी हुए हैं.
जहरीले सांपों के साथ करतब दिखाने लगा शख्स
शादी समारोह में वैसे तो कई फंक्शन होते हैं. डांस और गाने के साथ-साथ कई तरह के आयोजन किए जाते हैं, लेकिन इस वीडियो में एक शख्स जो करता नजर आ रहा है उसे देखकर आप दंग रह जाएंगे. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में नजर आ रहा है कि शादी समारोह के बीच एक शख्स बैग में ढेर सारे सापों को लेकर स्टेज पर चढ जाता है.
View this post on Instagram
इसके बाद वह शख्स पहले तो अपने दोनों हाथों में सांपों को लेकर हाथ उठाकर करतब दिखाने लगता है. फिर वह शख्स सभी सांपों को अपने कंधे पर रखकर वहां मौजूद लोगों के सामने करतब दिखाने लगता है. इस दौरान वहां स्टेज पर एक शख्स मौजूद होता है जो बैग से और भी सांप को निकालकर उसके कंधे पर रखता है.
ऐसे वीडियो पहले भी हुए हैं Viral
इस वीडियो के वायरल होने के बाद यूजर्स लगातार कमेंट कर रहे हैं. बीते दिनों नागपंचमी के समय बिहार से समस्तीपुर जिले से इस तरह के कई वीडियो वायरल हुए थे. जहां बड़े लोगों से लेकर छोटे बच्चे भी अपने हाथों में जहरीले सांप को लेकर हवा में लहरा रहे थे. इतना ही नहीं इस दौरान नदी के अंदर से कई ऐसे सांपों को निकाला गया था जिसे देखकर कोई भी दंग हो जाएगा.
Source: IOCL





















