Video: शख्स ने जुगाड़ लगाकर बजाया म्यूजिक, मेरे रश्के कमर की धुन ने जीता दिल
Viral Video: सोशल मीडिया पर हाल ही में एक शख्स का कमाल का वीडियो यूजर्स के होश उड़ा रहा है. वीडियो में शख्स को जुगाड़ से बने म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट पर 'मेरे रश्के कमर' सॉन्ग को बजाते देखा जा रहा है.

Jugaad Viral Video: हमारे देश में टैलेंट (Tallent) की कोई नहीं है, इसका सबूत हमें आए दिन सोशल मीडिया (Social Media) पर सामने आने वाले कई हैरतअंगेज वीडियो (Amazing Video) को देखने से हो जाता है. हाल ही के दिनों में सोशल मीडिया पर ऐसे जुगाड़ू वीडियो (Jugaadu Video) की भरमार देखी गई है. जिन्हें देख यूजर्स सकते में आ रहे हैं. हाल ही में एक शख्स को जुगाड़ से बने एक म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट (Musical Instrument) को बजाते देखा जा रहा है.
आमतौर पर हमें सड़क किनारे और ट्रेनों में कई तरह के लोगों को गाना गाकर और लोगों का मन बहला कर कुछ पैसे कमाते देखा जाता है. जिनमें कई बार हमें ऐसे लोग मिल जाते हैं. जिनके पास कमाल का टैलेंट होता है, लेकिन पैसे के अभाव और मजबूरी में वह अपने टैलेंट को नई पहचान नहीं दिला पाते हैं. ऐसा ही कुछ वायरल हो रही वीडियो में दिख रहे शख्स के साथ होते देखा जा रहा है.
View this post on Instagram
जुगाड़ से बनाया म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट
वायरल हो रही वीडियो को सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर शेयर किया गया है. इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को धर्मेंद्र नाम के शख्स ने अपने अकाउंट से शेयर किया है. इसमें सड़क पर एक शख्स को जुगाड़ से बनाए गए म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट को बजाते देखा जा रहा है. इस म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट पर शख्स को नुसरत फतह अली खान के सॉन्ग 'मेरे रश्के कमर' को प्ले करते देखा जा रहा है.
यूजर्स का दिल जीत रहा वीडियो
वीडियो में शख्स जिस अंदाज में धुन को बजा रहा है. उसे सुन यूजर्स अपना दिल हार बैठे हैं वहीं कुछ इस धुन पर गाने को गुनगुनाते देखे जा रहे हैं. फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसे खबर लिखे जाने तक 2 लाख 5 हजार से ज्यादा लाइक्स और 2.2 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं. वीडियो को देख यूजर्स लगातार जुगाड़ से बने म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट से धुन निकाल रहे शख्स की सराहना कर रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः Video: मेंढकों के बीच दिखा अपवाद, पानी में उल्टा तैरते आया नजर
टॉप हेडलाइंस

