शख्स ने बगैर गन्ने के निकाल लिया रस! रेसिपी जान झटपट पहुंचेंगे किचन में; देखें वीडियो
Viral Video: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो आपको राहत दे सकता है. जी हां, बगैर गन्ने के गन्ने का रस कैसे बनाया जाता है इस वीडियो में बखूबी दिखाया गया है. आप भी देख लीजिए.

Trending Video: गर्मी के मौसम में सबसे ज्यादा पी जाने वाली ड्रिंक अगर कोई है तो वह है गन्ने का रस. जी हां, गली-गली और कदम-कदम मिलने वाला गन्ने का रस गर्मी से तुरंत राहत लेने का हेल्दी और सस्ता तरीका है. लेकिन क्या आप भी परेशान रहते हैं कि घर पर ही गन्ने का रस कैसे बनाएं? क्योंकि गन्ना बड़ा हार्ड होता है और इसे ग्राइंड करना आम ज्यूसर के बस की बात नहीं. यह केवल एक खास मशीन में ही ग्राइंड किया जाता है जो आमतौर पर काफी महंगी आती है. ऐसे में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो आपको राहत दे सकता है. जी हां, बगैर गन्ने के गन्ने का रस कैसे बनाया जाता है इस वीडियो में बखूबी दिखाया गया है. आप भी देख लीजिए.
इस आसान रेसिपी से घर बैठे बनेगा गन्ने का रस
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स बगैर गन्ने के 'गन्ने का रस' बनाता दिखाई दे रहा है. इस जूस के लिए वो जो सामग्री लेता है उसे देखकर आप कहेंगे कि काश पहले पता होता तो इतने साल पैसे देकर गन्ने का रस नहीं पीना पड़ता. वीडियो में शख्स पहले गुड़ को कूट कर एक ग्राइंडर में डाल लेता है, इसके बाद वो इसमें पुदीना, काला नमक और थोड़ा अदरक कूटकर इसे अच्छे से ग्राइंड कर लेता है. इसके बाद शख्स बने हुए पेस्ट में ढेर सारा बर्फ डालता है और इसमें दो गिलास पानी डालकर अच्छे से शेक कर लेता है. इसके बाद छानकर गिलास में भरकर सर्व कर लेता है. यकीन मानिए इसका स्वाद हूबहू गन्ने के रस की तरह ही आएगा और यह आपको एक दम रिफ्रेश कर देगा.
View this post on Instagram
कैसे हुआ संभव? जान लीजिए
गौरतलब है कि गुड़ गन्ने का ही एक रूप है. इसे गन्ने के रस से ही बनाया जाता है. आसान भाषा में समझें तो गुड़ गन्ने के रस का जमा हुआ रूप है. इसका मतलब ये है कि अगर आप इससे गन्ने का रस बनाना चाहते हैं तो ये आपको गन्ने का ही स्वाद देगा. वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद यूजर्स भी अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
यूजर्स कर रहे कमेंट्स
वीडियो को arifkhatri02 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...इसमें चाट मसाला भी डाल सकते हैं जिससे स्वाद और बढ़ेगा. एक और यूजर ने लिखा...मैं तो जिम जाने से पहले रोज पीकर जाता हूं. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...ये तो सेम टू सेम गन्ने का जूस ही लगता है, मैंने पीकर देखा है.
यह भी पढ़ें: औरंगजेब की जगह फूंक दिए बहादुर शाह जफर... हिंदू संगठनों ने जला दी अंतिम मुगल बादशाह की तस्वीर, वीडियो वायरल
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























