कार कंपनियां खौफ में! शख्स ने लगाया गजब का जुगाड़, बना डाली बेड वाली कार- देखें वीडियो
अगर आपको समाज में कोई कारनामा करके दिखाना है तो उसके लिए आपके पास किसी भी तरह की डिग्री होना शर्त नहीं है. आप भारतीय हैं तो अपना जुगाड़ आप खुद लगाकर लोगों को हैरान कर सकते हैं.

Trending Video: भारतीय लोग काफी जुगाड़ु होते हैं. कहते हैं कि कोई तकनीक भारत आने से पहले उसका तोड़ और जुगाड़ भारतीय लोग खोज ही लेते हैं. खोजें भी क्यों ना? हम भारतीय होते ही जुगाड़ु हैं. ऐसा ही एक उदाहरण शख्स ने पेश किया है अपना खतरनाक दिमाग लगाकर, जिसे देखने के बाद ऑटोमोबाइल कंपनियां सदमे में हैं और इंजीनियर्स की नाक में दम हुआ पड़ा है. जी हां, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को देखकर यकीनन आपका भी दिमाग काम करना बंद कर देगा और आप कहेंगे कि लोगों का दिमाग कहां कहां तक चला जाता है. वाकई में इस शख्स ने बेडरूम ऑन व्हील बना दिया है.
शख्स ने बनाया बेडरूम ऑन व्हील!
अगर आपको समाज में कोई कारनामा करके दिखाना है तो उसके लिए आपके पास किसी भी तरह की डिग्री होना शर्त नहीं है. आप भारतीय हैं तो अपना जुगाड़ आप खुद लगाकर लोगों को हैरान कर सकते हैं. ऐसी ही कुछ किया एक शख्स ने जिसने पैलेस ऑन व्हील की तर्ज पर बेडरूम ऑन व्हील बना डाला. जी हां, वायरल वीडियो की शुरुआत होती है सड़क पर गाड़ी ड्राइव करते इस शख्स के साथ, जो एक अलग ही तरह का मुजस्सिमा अपने साथ लिए फिर रहा है. इस शख्स ने घरों में सोने के लिए इस्तेमाल होने वाले डबल बेड को ही चलती फिरती गाड़ी बना दिया है. जिसके बीच में स्टेयरिंग लगी है और शख्स इसे आराम से ड्राइव करते हुए सवारी करने निकल पड़ा है.
View this post on Instagram
ना रुकने की टेंशन ना रात गुजारने की
दरअसल, शख्स ने डबल बेड जिस पर गद्दे और तकिए लगे हुए हैं, उसके नीचे पहिए लगाकर इसमें एक इंजन फिट किया है, जिसके बाद ये चलता फिरता बेड बन चुका है. इसे लेकर शख्स शहर की सड़कों पर निकला है. वीडियो देखकर आपको भी इस बेडरूम ऑन व्हील की तमन्ना होगी. इसे लेकर सड़क पर निकलने के बाद न तो शख्स को कहीं रुकने की टेंशन है और ना ही इस बात की टेंशन कि आज की रात कहां बसर होगी. वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल है जिस पर लोग तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें: कोबरा और रसेल वाइपर में हो गई खूनी लड़ाई, वीडियो देख मुंह को आ जाएंगे गुर्दे
यूजर्स बोले, भाई का जल्द कटने वाला है
वीडियो को noyabsk53 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...इस गाड़ी का नाम क्या रखा भाई? एक और यूजर ने लिखा...बहुत जल्दी चालान कटने वाला है भाई का. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...हैकर है भाई हैकर.
यह भी पढ़ें: नीले ड्रम के बाद वाइपर! पति की सुताई का वीडियो वायरल, यूजर्स बोले- 'बचा लो प्रभू पतियों को'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















