Video: शख्स ने पलक झपकते ही कर दिया फन फैलाए गुस्सैल सांप का रेस्क्यू, देखते रह गए लोग
Viral Video: सोशल मीडिया पर हाल ही में एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक शख्स को गुस्सैल सांप का रेस्क्यू करते देखा जा रहा है. इस दौरान शख्स पलक झपकते ही सांप को पकड़ते नजर आ रहा है.

Viral Video: सोशल मीडिया पर हाल ही में एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक शख्स को सांप का रेस्क्यू करते देखा गया. इस दौरान शख्स बड़ी ही आसानी से सांप को अपने काबू में करते देखा गया. जिसे देख यूजर्स को अपनी ही आंखों पर भरोसा नहीं हो पा रहा है. फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रही है.
आमतौर पर सांपों के जहरीले होने के कारण कोई भी जीव सांप के ज्यादा करीब जाना पसंद नहीं करता है. ज्यादातर लोग सांपों को देख उसके रास्ते में आना भी पसंद नहीं करते हैं. ऐसे में इंसानी बस्तियों के आस-पास निकले सांपों को कई बार डर के कारण कुछ लोग उन्हें मार देते हैं. वहीं कुछ ऐसे भी लोग हैं जो अपनी जान जोखिम में रख कर सांपों का रेस्क्यू करते नजर आते हैं.
सांप को भी अपने में वश में कर लिया...#TrendingNow #Trending pic.twitter.com/EuDiYJ7f5O
— Narendra Singh (@NarendraNeer007) January 25, 2023
सांप का रेस्क्यू कर रहा शख्स
हाल ही के दिनों में एक ऐसे ही शख्स का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसे देखते ही देखते एक सांप का रेस्क्यू करते देखा जा रहा है. इस दौरान शख्स बड़ी ही आसानी से सांप को अपने काबू में करते हुए उसे अपने हाथों से उठा लेता है. वायरल हो रही वीडियो में सांप को फन फैलाए देख कोई भी शख्स डर से सिहर जाएगा.
पलक झपकते ही किया रेस्क्यू
वीडियो में एक सांप को ईंट के ढेर पर फन फैलाए देखा जा रहा है. जिसके आस-पास इलाके के स्थानीय लोग दूर से ही उसे निहारते नजर आ रहे हैं. तभी एक शख्स उस सांप का रेस्क्यू करने के आगे बढ़ता है. इस दौरान सांप गुस्से में फन को आगे की ओर फैला कर उसे दूर रहने के लिए सचेत करता है. इसके बाद शख्स उस सांप के फन के पीछे हाथ फेरते हुए उसे नीचे करते हुए सांप को पकड़ लेता है.
यह भी पढ़ेंः कभी किसी को मछली पकड़ते हुए देखा है? देखिए ये शख्स आखिर ये काम कैसे कर पा रहा है?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























