Video: चलती मेट्रो का दरवाजा खोलकर कूदा शख्स, वीडियो देख दहला जाएगा दिल
Viral Video: सोशल मीडिया पर समाने आए एक वीडियो में एक शख्स को चलती मेट्रो का दरवाजा खोलकर छलांग लगाते देखा जा रहा है. ऐसा करने के कारण शख्स जमीन पर गिर गया है.

Metro Viral Video: इन दिनों सोशल मीडिया पर मेट्रो ट्रेन से जुड़े कई वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं. जहां एक ओर बड़े शहरों में रहने वाले कामगार लोग सड़कों पर लगने वाली भीड़ से बचने के लिए मेट्रो का सहारा लेकर समय पर अपनी मंजिल पर पहुंचते हैं. वहीं कुछ ऐसे भी लोग हैं जो मेट्रो में सफर के दौरान हैरतअंगेज कारनामे करते देखे जाते हैं.
मेट्रो ट्रेन अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होती है, जो तेजी से सफर करते हुए एक स्टेशन से दूसरे स्टेशन तक पहुंचती है. इस दौरान यात्रियों की सुरक्षा के लिए बाकी ट्रेनों की तरह उसके दरवाजे रास्ते में खुले नहीं रहते हैं. जिससे की ज्यादा यात्री होने पर कोई भी मेट्रो से गिरने के कारण जख्मी नहीं हो. इसके साथ ही मेट्रो ट्रेन के प्लेटफॉर्म पर रुकने के बाद ही दरवाजे खुलते हैं.
Physics is fun. pic.twitter.com/qi5WHOjyl2
— H0W_THlNGS_W0RK (@HowThingsWork_) January 21, 2023
मेट्रो से कूदा शख्स
हाल ही में एक हैरतअंगेज वीडियो सामने आया है. जिसमें एक शख्स को चलती मेट्रो ट्रेन के दरवाजे को हाथों से खोलते देखा जा सकता है. वह शख्स यहीं पर नहीं रुकता है. वीडियो में शख्स मेट्रो का दरवाजा खोलकर तेजी से बाहर की ओर छलांग लगा देता है. जिसके कारण वह जमीन पर कदम रखते ही मुंह के बल गिर पड़ता है. जिसे देख यूजर्स के रोंगटे खड़े हो गए हैं. इस दौरान मेट्रो में सवार एक महिला को जोर से चिल्लाते भी सुना जा रहा है.
वीडियो को मिले 10 मिलियन व्यूज
फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसे खबर लिखे जाने तक सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किया जा चुका है. हाउ थिंग्स वर्क नाम के ट्विटर अकाउंट पर से इस वीडियो को शेयर किया गया है. वीडियो को 10.6 मिलियन से ज्यादा व्यूज और 2 लाख 32 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल गए हैं. वहीं वीडियो को देखने के बाद यूजर्स लगातार अपने फनी रिएक्शन देते नजर आ रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः Viral Video: पिता की गोद में बैठ कर गहरी नींद में सो गया क्यूट बच्चा, खरार्टे देख यूजर्स दंग
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















