ट्रेन से उतरकर धक्का लगाने लगा यह शख्स, किसी को नजर आए 'ट्रंप' तो किसी को 'धोनी'
शख्स दरवाजे से उतरता है और ट्रेन को साइ़ड से धक्का मारने लगता है, मानो पूरी रेल उसी के धक्के से ही चल रही हो. वीडियो देखकर लोगों की हंसी नहीं रुक रही और कमेंट सेक्शन में मीम्स की बाढ़ आ गई है.

सोशल मीडिया के ज़माने में हर दिन कुछ न कुछ ऐसा सामने आ जाता है जो हंसी भी दिलाता है और सोच में भी डालता है. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स ट्रेन की जनरल बोगी के दरवाजे पर लटका दिखाई देता है. लेकिन कहानी यहीं खत्म नहीं होती, जैसे ही ट्रेन हॉर्न देती है, वो शख्स दरवाजे से उतरता है और ट्रेन को साइ़ड से धक्का मारने लगता है, मानो पूरी रेल उसी के धक्के से ही चल रही हो. वीडियो देखकर लोगों की हंसी नहीं रुक रही और कमेंट सेक्शन में मीम्स की रेलगाड़ी सी चल पड़ी है.
रेलगाड़ी को धक्का मारने लगा शख्स
वायरल हो रहे इस वीडियो की शुरुआत में देखा जा सकता है कि एक लोकल या पैसेंजर ट्रेन प्लेटफॉर्म से रेंगते हुए चलने को तैयार है. जनरल कोच के दरवाजे पर एक शख्स पहले तो लटकता है, फिर जैसे ही ट्रेन हॉर्न मारती है, वो नीचे उतरता है और ट्रेन के पिछले हिस्से को धक्का मारना शुरू कर देता है. वो कुछ सेकंड तक लगातार धक्का देता रहता है जैसे कोई पुरानी मारुति 800 स्टार्ट न हो रही हो और पीछे से दोस्तों ने जोर लगा दिया हो. ट्रेन धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ने लगती है और शख्स कुछ कदम तक उसके साथ-साथ भागते हुए धक्का मारता रहता है. देखने में ये पूरा दृश्य ऐसा लगता है जैसे रेल इंजन को छोड़ दिया गया हो और पूरी जिम्मेदारी इस 'एकलव्य' पर डाल दी गई हो.
View this post on Instagram
भाई ने हिला डाला सोशल मीडिया
वीडियो में पीछे खड़े लोग हंसते भी नजर आते हैं और कैमरा उस शख्स की मेहनत को पूरी इज्जत के साथ कैद करता है. हालांकि हकीकत सबको पता है कि ट्रेन को बिजली से चलाया जाता है और ड्राइवर के कंट्रोल से ही सब होता है, लेकिन सोशल मीडिया तो भावनाओं से चलता है. वहां 'भाई ने ट्रेन को धक्का मारकर चला दिया' ही ट्रेंड कर रहा है. इस वीडियो पर अब तक लाखों व्यूज आ चुके हैं और कमेंट्स कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: सुसाइड करने जा रही थी लड़की, गार्ड्स ने बाल पकड़कर ऐसे बचाई जान; देखें हैरान करने वाला VIDEO
यूजर्स को याद आए ट्रंप और धोनी
वीडियो को corporate_vala0001 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...भारत पाक युद्ध में ट्रंप ने भी शायद यही किया था. एक और यूजर ने लिखा...ये तो मैच के अंत में धोनी करते हैं. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...इंसानियत आज भी जिंदा है.
यह भी पढ़ें: Viral: वेज की जगह आ गया नॉनवेज सूप, फिर UPSC टीचर ने जो किया जानकर आप भी करेंगे तारीफ
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















