इसे कहते हैं पैसों की असली गर्मी! यूट्यूबर ने फूंक दिए नोटों के कई बंडल, वीडियो देख भड़क गए लोग
Viral Video: वीडियो में शख्स एक बड़े से बैग से ढ़ेर सारे नोट बाहर निकालता है और उन्हें जलती हुई चिमनी में झोंक देता है, जिसके बाद उसके पैसों की गर्मी इंटरनेट के माहौल को गर्मा देती है.

Trending Video: 70-80 के दशकों की फिल्मों में आपने अमीरों के घरों में एक चिमनी देखी होगी, कैसा हो कि इस चिमनी में कोई नोटों की गड्डी जला दे? वो भी केवल ठंड से बचने के लिए. अब मौसम भी है ठंड भी 70-80 के दशक से ज्यादा है लेकिन साल बदल गया है. लोगों को ठंड के मौसम में पैसों की इतनी गर्मी है कि वो आग जलाने के लिए लकड़ी या उपले का नहीं बल्कि नोटों की गड्डी का इस्तेमाल कर रहे हैं. जी हां, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स अपने घर में बनी पुराने जमाने की चिमनी में आग लगाकर गर्मी लेता दिख रहा है और आग जलाने के लिए उसने चिमनी में करोड़ों रुपये की कीमत वाले नोट डाल दिए.
शख्स ने आग में झोंके करोड़ो रुपये!
सर्दी का मौसम आते ही हर किसी को गर्म कपड़े, हीटर और रजाई की जरूरत महसूस होती है. लेकिन क्या आपने कभी सुना है कि कोई सर्दी से बचने के लिए नोटों की गड्डियां जलाए? जी हां, ये घटना सामने आई है जो न केवल चौंकाने वाली है, बल्कि सोचने पर मजबूर कर देती है. एक शख्स ने हाल ही में ठंड से बचने के लिए करोड़ों रुपये जलाने का चौंकाने वाला कदम उठाया. यह मामला उस वक्त सामने आया जब सोशल मीडिया पर उनकी इस हरकत की तस्वीरें और वीडियो वायरल होने लगीं. वीडियो में शख्स एक बड़े से बैग से ढ़ेर सारे नोट बाहर निकालता है और उन्हें जलती हुई चिमनी में झोंक देता है जिसके बाद उसके पैसों की गर्मी इंटरनेट के माहौल को गर्मा देती है.
View this post on Instagram
नकली हो सकते हैं नोट?
हालांकि वीडियो देखने पर ऐसा महसूस हो रहा है कि यह नोट नकली हैं और शख्स ने चर्चा में आने के लिए यह कदम उठाया है. यूजर्स भी कह रहे हैं कि यह सीन किसी फिल्म का है या फिर हो सकता है कि नोट ही नकली हों. क्योंकि कोई कितना भी अमीर हो, असली नोटों को जलाने की हिम्मत नहीं करेगा. बहरहाल वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है जिस पर लोग भर भर कर रिएक्शन दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें: लड़की ने चलती ट्रेन की छत पर डांस कर किया हैरान, खूब वायरल हो रहा है वीडियो
यूजर्स ने लिए जोरदार मजे
वीडियो को Fedor Balvanovich नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक 1.3 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है तो वहीं 45 हजार से ज्यादा बार वीडियो को लाइक किया गया है ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा....यह नोट नकली है. एक और यूजर ने लिखा....भाई हम जैसे गरीबों को ही बांट देता. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा....हिम्मत है तो ऐसा असली नोटों के साथ करके दिखाओ.
यह भी पढ़ें: डिवाइडर से टकराकर 'देसी सुपरमैन' बना स्कूटी सवार, बोलेरो के बोनट पर ऐसे की लैंडिंग
Source: IOCL





















