फ्लाइट में यात्री ने की ऐसी हरकत...कि वायरल VIDEO देखकर इंटरनेट पर फूट गया लोगों का गुस्सा
यह तो आप जानते हैं कि फ्लाइट में एक टीवी स्क्रीन लगा होता है, जो लोगों के लंबे सफर को आसान और एंटरटेनिंग बनाने का काम करता है. लोग इस स्क्रीन पर अपनी मनपसंदीदा चीजें देखते हैं.

सफर के दौरान हमारे साथ ऐसे कई इंसिडेंट होते हैं जो हमें बहुत ज्यादा परेशान करके रख देते हैं. कई बार तो इनकी वजह से सह-यात्रियों के साथ कहासुनी या कहें हाथापाई तक हो जाती है. सफर के दौरान होने वाली कुछ बातें हमारी पूरी जर्नी को खराब करके रख देती हैं. इन दिनों सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि फ्लाइट के सफर के दौरान एक शख्स ने सह-यात्री के मनोरंजन में बाधा पैदा करने की कोशिश की.
यह तो आप जानते हैं कि फ्लाइट में एक टीवी स्क्रीन लगा होता है, जो लोगों के लंबे सफर को आसान और एंटरटेनिंग बनाने का काम करता है. लोग इस स्क्रीन पर अपनी मनपसंदीदा चीजें देखते हैं. ये स्क्रीन हर सीट के पीछे लगी होती है. वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स टीवी पर अपना फेवरेट प्रोग्राम देख रहा था. तभी आगे वाली सीट पर बैठा यात्री अपने दोनों हाथों को पीछे कर लेता है और टीवी स्क्रीन पर उंगलियां फेरने लगता है. यात्री की इस हरकत की वजह से पीछे बैठे शख्स का मूड खराब हो जाता है. हालांकि वह यात्री को कुछ कहता नहीं.
यात्री ने टीवी स्क्रीन पर हाथ फेरा
वीडियो में यात्री को शख्स की टीवी स्क्रीन पर हाथ फेरते हुए देखा जा सकता है. जिस वक्त यात्री इस हरकत को अंजाम दे रहा होता है, उस वक्त शख्स उसकी वीडियो बना लेता है और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर देता है. इंटरनेट पर पोस्ट होने के बाद ये वीडियो अब वायरल हो रहा है. इस वीडियो को रेडिट पर शेयर किया गया है. वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है कि ये यात्री लंबी दूरी वाली फ्लाइट में मेरे कज़न के सामने बैठा था.
The person sat in front of my cousin on his long-haul flight…
byu/d_p_e_k inmildyinfuriating
क्या बोले यूजर्स?
इस वीडियो को देखने के बाद कई यूजर्स ने अपने रिएक्शन्स शेयर किए हैं. एक यूजर ने कहा, 'आपको उसका हाथ पकड़ लेना चाहिए था.' जबकि दूसरे यूजर ने कहा, 'क्या आपके कज़न का मुंह काम नहीं कर रहा था.' एक अन्य यूजर ने कहा, 'आपके कज़न को फ्लाइट अटेंडेंट को बुलाना चाहिए था और उसके हाथों को साइट करने के लिए कहना चाहिए था.'
ये भी पढ़ें: Diwali पर फोड़े गए ताबड़तोड़ पटाखे, दमघोंटू हुई हवा, वायरल हो रही इन तस्वीरों में देखें प्रदूषण का हाल
Source: IOCL





















