नाक खुजला रहा था शख्स, अचानक फटी धमनी और फिर..मामला जान कांप जाएगा कलेजा
हाल ही में, नाक खुजलाने का उस शख्स का जुनून उसे फिर से परेशान करने लगा. एक दिन, हमेशा की तरह अपनी नाक खुजलाते वक्त, उस शख्स की नाक से बहुत ज्यादा खून बहने लगा.

Trending News: एक चीनी शख्स को लगातार नाक खुजाने के कारण चेहरे की धमनी फट जाने के कारण आपातकालीन सर्जरी की जरूरत पड़ी. शख्स की पत्नी ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर इस बात की पुष्टि की. दरअसल, शानक्सी प्रांत के जियानयांग शहर से आने वाले इस शख्स को कथित तौर पर हमेशा अपनी नाक खुजलाने का शौक था. चाहे वह खड़ा हो, बैठा हो या बिस्तर पर लेटा हो, वह हमेशा अपनी नाक को उंगली से छूता रहता था.
हाल ही में, नाक खुजलाने का उसका जुनून उसे फिर से परेशान करने लगा. एक दिन, हमेशा की तरह अपनी नाक खुजलाते वक्त, उस शख्स की नाक से बहुत ज्यादा खून बहने लगा, जिसे उसके और उसकी पत्नी के लाख प्रयासों के बावजूद रोका नहीं जा सका.
नाक खुजाने की आदत ने पहुंचाया अस्पताल
जिसके बाद शख्स को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने बताया कि उसकी धमनी फट गई है और उसे नुकसान को ठीक करने के लिए आपातकालीन सर्जरी के लिए तैयार किया. उस शख्स की पत्नी ने पूरे अस्पताल के अनुभव को फिल्माया, जिसमें ऑपरेशन से उबरने के दौरान उसका व्यंग्यात्मक सवाल भी शामिल था..."हनी, तुम अपनी नाक क्यों नहीं खुजलाते? उठो और इसे फिर से खुजलाओ."
बार बार नाक खुजाना हो सकता है जानलेवा
दरअसल, स्वास्थ्य विशेषज्ञ चेतावनी देते हैं कि नाक खुजलाने से संक्रमण का गंभीर खतरा होता है, लेकिन जब यह आदत बन जाती है, तो इससे और भी अधिक समस्याएं पैदा हो सकती हैं, जैसे नाक की श्लेष्मा झिल्ली को नुकसान पहुंचना और इस शख्स के साथ हुए मामलों में, इससे नाक गुहा में रक्त वाहिकाओं या ऊतकों को नुकसान पहुंच सकता है, या धमनी भी फट सकती है. ज्यादा सीरियस होने पर इंसान की मौत भी हो सकती है.
यूजर्स हुए हैरान
सोशल मीडिया पर जैसे ही मामला वायरल हुआ इस पर लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं देनी शुरू कर दीं. एक यूजर ने लिखा...अरे बाप रे आज से नाक खुजाना बंद. एक और यूजर ने लिखा...ये सारे मामले चीन के लोगों के साथ ही क्यों पेश आते हैं. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...बीवी को अभी भी ताने मारने से फुर्सत नहीं है. गजब औरत है भाई.
यह भी पढ़ें: रुई और सफेद रेत से बना स्नो विलेज देख लगी पर्यटकों की भीड़, पोल खुलने पर हुआ जमकर बवाल, देखें वीडियो
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















