Watch: आनंद महिंद्रा ने एलन मस्क को दिखाई देसी टेस्ला, सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई पोस्ट
Trending News: उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने एक तस्वीर पोस्ट कर टेस्ला के सीईओ एलन मस्क को भारतीय देसी टेस्ला दिखा कर चौंका दिया है. जिस पर उन्होंने एलन मस्क की प्रतिक्रिया मांगी है.

Trending News: सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाले महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा समय-समय पर अपनी पोस्ट के जरिए यूजर्स को हैरान कर देते हैं. हाल ही में उन्होंने एक पोस्ट कर टेस्ला के सीईओ एलन मस्क को भारतीय देसी टेस्ला दिखा कर चौंका दिया है. उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने एलन मस्क के लिए एक खास ट्वीट कर उन्हें इसकी जानकारी दी है.
दरअसल उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने एक तस्वीर पोस्ट कर टेस्ला के सीईओ एलन मस्क को उसमें टैग किया है. जिसे शेयर करते हुए आनंद महिंद्रा ने कैप्शन में 'बैक टू द फ्यूचर' लिखा है. आनंद महिंद्रा की इस तस्वीर में बैलगाड़ी पर दो लोगों को खेत से वापस घर की ओर जाते देखा जा रहा है. जिसे शेयर कर आनंद महिंद्रा ने कहा है कि इसके नेविगेशन के लिए गूगल मैप की भी जरूरत नहीं पड़ती है.
BACK to the Future… @elonmusk pic.twitter.com/csuzuF6m4t
— anand mahindra (@anandmahindra) April 24, 2022
उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने टेस्ला के संस्थापक और सीईओ एलन मस्क की पोस्ट पर प्रतिक्रिया मांगते हुए आगे लिखा है कि यह ओरिजनल टेस्ला है. उनका कहना है कि इसमें किसी तरह के फ्यूल की जरूरत नहीं पड़ती है. इससे किसी तरह का कोई प्रदूषण नहीं होता है. यह पूरी तरह से सेफ मोड पर चलती है. उनका कहना है कि काम खत्म होने पर इसे घर तक के लिए सेट करने के बाद आराम करने के साथ झपकी भी ले सकते हैं और यह आपको डेस्टिनेशन तक पहुंचा देगी.
दरअसल उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने टेस्ला की खूबियों के साथ भारतीय बैलगाड़ी की खुबियों की तुलना की है. फिलहाल आनंद महिंद्रा की पोस्ट पर एलन मस्क ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है, वहीं बड़ी संख्या में लोगों ने इसे शेयर किया है और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने इसे रिट्वीट करते हुए अपने गांवों में बैलों को गाड़ियां खींचते हुए दिखाया है, उसका कहना है कि वह उन्हें ही देखते हुए बड़े हुए हैं.
इसे भी पढ़ेंः
Wacth: लड़खड़ाते कदमों के साथ अपना पहला कदम लेता दिखा हाथी का बच्चा, दिल जीत लेगा वीडियो
Watch: टाइगर शार्क ने की गोताखोर के कैमरे को खाने की कोशिश, रोंगटे खड़े कर देगा वीडियो
Source: IOCL





















