Anand Mahindra ने नन्हें उस्ताद का वीडियो शेयर कर कहा- प्रतिभा की अगली पीढ़ी, जानिए क्या है वजह
Viral Video: महिंद्रा एंड महिंद्रा के चेयरमैन द्वारा ट्वीट की गई इस क्लिप में तमिलनाडु(Tamil Nadu) के एक लड़के को सड़क के बीच में जिमनास्टिक करते हुए दिखाया गया है जिसकी महिंद्रा ने जमकर प्रशंसा की है

Trending: उद्योगपति आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने ट्विटर पर एक नई पोस्ट को अपने फॉलोअर्स के साथ शेयर किया है. इस पोस्ट में "प्रतिभा की अगली पीढ़ी" की विशेषता वाला एक वीडियो साझा किया गया है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
इस वायरल वीडियो में तमिलनाडु के एक लड़के (Tamil Nadu Boy) को सड़क के बीचों बीच हवा में करतब दिखाते देखा जा सकता है. ये लड़का बिलकुल एक अनुभवी जिमनास्ट की तरह हवा में जिमनास्टिक करते हुए वीडियो में दिखाई देता है.
वीडियो देखें:
And after the Gold rush for India at the #CWG2022 the next generation of talent is shaping up. Unsupported. We need to get this talent on the fast track. (This video shared by a friend who has seen this boy in a village near Tirunelveli) pic.twitter.com/DXBcGQjMX0
— anand mahindra (@anandmahindra) August 9, 2022
आनंद महिंद्रा ने कहा कि इस वीडियो को उनके एक दोस्त ने शेयर किया था जिसने तमिलनाडु के तिरुनेलवेली के पास एक गांव में इस लड़के को देखा था. महिंद्रा समूह के अध्यक्ष ने भी आसानी से इतना बढ़िया जिम्नास्टिक करने वाले इस लड़के की सराहना की है.
क्या लिखा है आनंद महिंद्रा ने पोस्ट में
आनंद महिंद्रा ने लिखा है कि, “ #CWG2022 में भारत के लिए गोल्ड रश के बाद अगली पीढ़ी की प्रतिभा आकार ले रही है. असमर्थित. हमें इस प्रतिभा को फास्ट ट्रैक पर लाने की जरूरत है. (यह वीडियो एक दोस्त द्वारा साझा किया गया है जिसने इस लड़के को तिरुनेलवेली (Tirunelveli) के पास एक गांव में देखा है)."
वीडियो हुआ वायरल
यह वीडियो सोशल मीडिया पर 370k से अधिक बार देखा जा चुका है और लगभग 35 हजार लाइक्स के साथ ये वीडियो तेज़ी से वायरल (Viral Video) हो गया है. कमेंट सेक्शन में भी सोशल मीडिया यूजर्स ने लड़के के हुनर की जमकर तारीफ की है. महिंद्रा (Anand Mahindra) के फैंस और फॉलोअर्स भी उनके पोस्ट के कैप्शन से पूरी तरह से सहमत हैं.
ये भी पढ़ें:
Watch: नन्हें उस्ताद ने चलते टायर के अंदर दे मारी फुटबॉल, Harsh Goenka ने कही ये बात
Watch: बॉयफ्रेंड को गले लगाने के लिए दौड़ी लड़की, फिर अचानक ये हुआ तो वीडियो हो गया वायरल
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















