आज अंग्रेज होते तो खुद भाग जाते! शराब पीकर शख्स ने कीचड़ में छेड़ा युद्ध- खिलौने वाली बंदूक से मचाया गदर- वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स खिलौने वाली बंदूक लेकर कीचड़ में लेटकर फायरिंग करता दिखाई दे रहा है मानों दुश्मनों से सच में जंग लड़ रहा हो.

देश 15 अगस्त 1947 को जब आजाद हुआ तो लोगों ने खुशियां मनाईं और सोचा कि अब अपना कानून होगा और अपना ही संविधान हम बनाएंगे. लेकिन आजादी के लगभग 78 साल बाद भी कुछ लोग ऐसे हैं, जिन्हें देखकर आपको लगेगा कि आज अगर अंग्रेज होते तो हमसे आजादी की भीख मांग रहे होते. जी हां, सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स खिलौने वाली बंदूक लेकर कीचड़ में लेटकर फायरिंग करता दिखाई दे रहा है मानों दुश्मनों से सच में जंग लड़ रहा हो.
शराब पीकर कीचड़ में लेटकर फायर करने लगा बेवड़ा
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स शराब के नशे में शराब की ही दुकान के सामने फैल रहे कीचड़ में लेटा हुआ है. इस दौरान उसके हाथ में खिलौने वाली बंदूक है जिससे वो फायर करते दिखाई दे रहा है. शख्स ने दिमाग पर नशा इस कदर चढ़ा हुआ है कि उसे ये भी सुध नहीं है कि वो कीचड़ में लेटा है और नकली बंदूक से फायर कर रहा है.
View this post on Instagram
फायर करते हुए वो एक दम युद्ध वाले पोज देता है, थोड़ देर फायर करने के बाद खुद ही मरने की एक्टिंग करने लगता है मानों किसी ने सामने से ठोक दिया हो. बेचारा आजादी की लड़ाई लड़ते हुए शहीद हो गया और लोग उसका वीडियो बनाते रहे. ऐसे शराबी आजकल हर गली और मोहल्ले में हो गए हैं जिनके वीडियो आए दिन इंटरनेट पर वायरल होते रहते हैं.
यह भी पढ़ें: दिनदहाड़े महिला के गले पर मारा हाथ और सोने की चेन ले उड़े बाइक सवार, बीकानेर का वीडियो वायरल
यूजर्स लेने लगे मजे
वीडियो को kabooootarrrrrr नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...इससे तो केवल पुराने खिलाड़ी ही भिड़ सकते हैं. एक और यूजर ने लिखा...ये पगला गया है, लगता है पहली बार शराब पी है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...इसे पाकिस्तान बॉर्डर पर भेजो, हमें कराची की बिरयानी खानी है.
यह भी पढ़ें: खड़े-खड़े चकरघिन्नी बन गई BYD की कार, जिसने देखा वीडियो उसने दांतों तले दबा लीं उंगलियां
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















