मोहम्मद रफी के गाने पर पिता ने बैठाए सुर, पीछे से 2 साल की बेटी ने बांधा समां...वीडियो देख बन जाएगा दिन
नगावांग नाम के यूजर (@ngawang_126) ने शेयर किया है. वीडियो में नगावांग अपनी बेटी तेनजिन डोनसेल के साथ क्लासिक अंदाज में मोहम्मद रफी और सुमन कल्याणपुर का ये गीत गाते दिखते हैं.

Trending Video: इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो छाया हुआ है जो हर किसी के चेहरे पर मुस्कान ला रहा है. इसमें एक प्यारे से पापा अपनी नन्ही सी बिटिया ‘रानी’ के साथ बैठकर पुरानी फिल्म ‘ब्रहमचारी’ का सुपरहिट गाना ‘आजकल तेरे मेरे प्यार के चर्चे’ बड़े ही दिल से गा रहे हैं.
इस खूबसूरत लम्हे को इंस्टाग्राम पर तेनजिन नगावांग नाम के यूजर (@ngawang_126) ने शेयर किया है. वीडियो में नगावांग अपनी बेटी तेनजिन डोनसेल के साथ क्लासिक अंदाज में मोहम्मद रफी और सुमन कल्याणपुर का ये गीत गाते दिखते हैं.
दोनों की जुगलबंदी, बेटी की मासूम आवाज और पिता की मुस्कान लोगों को खूब पसंद आ रही है. वीडियो न सिर्फ दिल छू जाता है, बल्कि याद दिला देता है कि संगीत और प्यार की कोई उम्र नहीं होती. वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल है जिसे देखने के बाद हर कोई बच्ची की तारीफ कर रहा है.
बाप बेटी की क्यूट जोड़ी ने गाना गाकर किया कमाल!
वीडियो में जब पापा गाने की मशहूर लाइन "आजकल तेरे मेरे प्यार के चर्चे हर जुबां पर" गाते हैं, तभी उनकी नन्ही सी रानी बड़ी ही मासूमियत से बोल पड़ती है .. "अच्छा." उसका वो भोला-सा जवाब ऐसा दिल छू जाता है कि जो भी देखता है, अपने आप मुस्कुरा उठता है. पापा की सधी हुई मधुर आवाज और बेटी की प्यारी प्रतिक्रिया की ये जुगलबंदी सोशल मीडिया पर खूब धमाल मचा रही है. वीडियो को अब तक 30 लाख से ज़्यादा लोग देख चुके हैं, और हर कोई इस बाप-बेटी की जोड़ी का दीवाना होता जा रहा है.
View this post on Instagram
यूजर्स ने भी खूब की तारीफ
इस दिल को छू लेने वाले वीडियो के साथ कैप्शन भी उतना ही खूबसूरत है. तेनजिन नगावांग ने लिखा है.. "आजकल तेरे मेरे प्यार के चर्चे मेरी प्यारी तेनजिन डोनसेल के साथ." बस, इस एक लाइन में जो प्यार और अपनापन छलकता है, वो पूरा वीडियो बयां करता है. वीडियो देखने के बाद लोग भी कमाल के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने दिल से लिखा...“ये अब तक का सबसे प्यारा वीडियो है इंटरनेट पर.” दूसरे ने लिखा.... “बच्ची का वो ‘अच्छा’ सुनते ही दिल जैसे पानी हो गया.” और एक तीसरे फैन ने तो सीधा सवाल ही पूछ डाला... “भाई, इस क्यूट जोड़ी का पूरा गाना कब मिलेगा? इंतजार नहीं हो रहा.”
यह भी पढ़ें: केदारनाथ में कपल ने की ये गंदी हरकत, कैमरे में कैद हुआ सरेआम लिपलॉक का वीडियो
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















