शरारती शेरों ने लगाया जाम, बीच सड़क करने लगे आराम, Video देखिए
Viral Video: वायरल वीडियो में तीन शेरों को सड़क के बीच में मस्ती करते देखा जा सकता है, जिसकी वजह से पर्यटक की गाड़ियों को रुके हुए देखा गया है.

Trending Video: सोशल मीडिया पर ऐसे लाखों यूजर्स हैं जो वन्यजीवों और जानवरों के वीडियो देखना सबसे ज्यादा पसंद करते हैं. इंटरनेट तमाम ऐसे वीडियो से भरा हुआ है, जो तरह-तरह के जानवरों की दिनचर्या को शो करता है. हाल ही में वायरल हुए एक वीडियो में तीन शेरों को सड़क के बीच में ही आराम करते हुए देखा गया है.
सोशल मीडियो पर वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि कीचड़ भरे रास्ते में दो शेर एक दूसरे को दुलार रहे होते है और वहीं सफारी पर पर्यटकों को ले जाने वाली कुछ जीपें भी खड़ी देखी जा सकती हैं. शेरों की वजह से ये वाहन आगे नहीं बढ़ सकते थे, इसलिए उन्हें वहीं रुककर इंतजार करते हुए वीडियो में देखा जा सकता है.
वीडियो देखिए:
Roadblock in Tanzania.. pic.twitter.com/vhZXIyiCn6
— Buitengebieden (@buitengebieden) October 30, 2022
शेरों ने किया रोडब्लॉक
वीडियो में आपने देखा कि दो शेर बीच सड़क में आराम से लेटे रहते हैं, तभी एक तीसरा शेर भी सफारी जीप के बीच से निकलता हुआ आता है और इन दोनों शेरों के साथ ही आकर लेट जाता है. ये पूरा सीन काफी दिलचस्प तो लगता ही है साथ इसे देखकर हंसी आना लाज़मी है. तीसरा शेर अन्य दो शेरों के साथ लिपट जाता है जिसे देखकर यूजर्स के चेहरे पर मुस्कान आ जाती है. ट्विटर यूजर के मुताबिक ये वीडियो तंजानिया में कैप्चर किया गया है. पोस्ट के कैप्शन में लिखा है कि, "तंजानिया में रोडब्लॉक."
वायरल हुआ वीडियो
वीडियो को दो दिन पहले ही शेयर किया गया है और अब तक इसे 12 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है. वीडियो को करीब 6 लाख लाइक्स और कई कमेंट्स भी मिल चुके हैं. ट्विटर कमेंट में एक यूजर ने लिखा, "मैं बाहर निकलूंगा और जानवरों से जुड़ने की अपनी प्राकृतिक क्षमता का प्रयास करूंगा, चाहे कितना भी तीव्र हो, यह सही मौका है क्योंकि उनकी पूंछ आनंद और चंचलता दिखाती है."
Video: पानी में डूब रहा था कौवा, भालू ने ऐसे बचाई जान, दिल जीत लेगा वीडियो
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























